Delhi Blast: 2015 से जैश से जुड़ी है डॉ. शाहीन, नौकरी छोड़ परिवार से बोली- अब कौम का कर्ज उतारना है

दिल्ली लाल किला ब्लास्ट केस में शामिल आतंकी लखनऊ की डॉ. शाहीन सईद 10 साल से पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ी थी.

Delhi Blast: 2015 से जैश से जुड़ी है डॉ. शाहीन, नौकरी छोड़ परिवार से बोली- अब कौम का कर्ज उतारना है
GOOGLE

दिल्ली लाल किला ब्लास्ट केस में शामिल आतंकी लखनऊ की डॉ. शाहीन सईद 10 साल से पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ी थी. नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि शाहीन 2015 में जैश से जुड़ी थी.

NIA के आधिकारियों के मुताबिक शाहिन ने एक साल तक जैश को संवेदनशील सुचनाएं भेजीं. 2016 में वह जैश की एक्टिव मेंबर बनी सुरक्षा एजेंसियों अब ये पता लगा रही है कि 10 साल में शाहिन कहां-कहां रही और उसके नेटवर्क में कौन- कौन आया.

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक वाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल कई सालों से साजिश रच रहा था. 2021 में एक रिश्तेदार ने डॉ. शाहीन को पति, बच्चे और नौकरी छोड़ने पर जब टोका तो शाहीन ने कहा था- परिवार और नौकरी में क्या रखा है. अपने लिए बहुत जी लिए. अब कौम के लिए जिना है. अब कौम का कर्ज उतारने का समय आ गया है. सब छोड़ कर अब इसी में लगी हूं. मेरे बारे में चिंता करना छोड़ दो. कुछ बड़ा करने की तैयारी चल रही है. जो करूंगी उस पर आप सबको फख्र होगा.