AIR INDIA के विमान की थाइलैंड में इमरजेंसी लैंडिंग, प्लेन में बम की खबर
थाईलैंड में एअर इंडिया के प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। यहां प्लेन में बम होने की सूचना मिली थी। विमान में 156 लोग सवार थे। प्लेन थाईलैंड के फुकेट से दिल्ली आ रहा था।
शुक्रवार को थाईलैंड के फुकेत से दिल्ली जा रही एअर इंडिया की उड़ान AI 379 में बम की धमकी मिलने के बाद विमान को थाईलैंड में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. इस फ्लाइट में मौजूद 156 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. विमान ने अंडमान सागर के ऊपर चक्कर लगाने के बाद फुकेत हवाई अड्डे पर वापस लैंड किया. धमकी देने वाले के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है.
Kritika Mishra 
