भोपाल के सांदीपनी स्कूल में बच्चों की सेहत की जांच, स्कूल शिक्षा विभाग ने बढ़ाया फोकस

बदलते मौसम के चलते बच्चों की सेहत पर असर पड़ रहा है. इसी को देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने राजधानी भोपाल के सांदीपनी स्कूल में विद्यार्थियों की स्वास्थ्य जांच कराई गई.

भोपाल के सांदीपनी स्कूल में बच्चों की सेहत की जांच, स्कूल शिक्षा विभाग ने बढ़ाया फोकस
google

बदलते मौसम के चलते बच्चों की सेहत पर असर पड़ रहा है. इसी को देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने राजधानी भोपाल के सांदीपनी स्कूल में विद्यार्थियों की स्वास्थ्य जांच कराई गई. स्कूल स्तर पर बच्चों का हेल्थ चेकअप किया गया, जिसमें सबसे अधिक छात्र सर्दी, खांसी और बुखार से पीड़ित पाए गए. सेहत से जुड़ी इन समस्याओं को प्राथमिकता पर लेकर स्वास्थ्य विभाग और स्कूल प्रशासन ने तुरंत एक्शन लिया.

जांच के अगले चरण में बच्चों का आई टेस्ट भी किया गया. जिन बच्चों की नजर कमजोर पाई गई, उन्हें नजर के चश्मे उपलब्ध कराए जाएंगे. स्कूल शिक्षा विभाग का कहना है कि यह पहल आगे भी जारी रहेगी और अन्य सरकारी स्कूलों में भी बच्चों की सेहत की नियमित जांच सुनिश्चित की जाएगी. इसका उद्देश्य न केवल बीमारियों की पहचान करना है, बल्कि छात्रों की पढ़ाई पर स्वास्थ्य से होने वाले असर को भी कम करना है.