भोपाल में हमीदिया अस्पताल का नाम बदलने की मांग
भोपाल के हमीदिया अस्पताल का नाम बदलने की मांग पर सियासत गरमा गई है। स्वास्थ्य राज्यमंत्री ने नवाब हमीदुल्लाह को 'देशद्रोही' बताया, कांग्रेस ने इसे जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कहा।

राजधानी भोपाल में एक बार फिर नाम बदलने की राजनीति शुरू हो गई है। कमलापति स्टेशन के बाद अब शहर के हमीदिया अस्पताल का नाम बदलने को लेकर मामला गरमाया हुआ है। राज्य के स्वास्थ्य राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने अस्पताल का नाम बदलने की मांग की है। नरेंद्र शिवाजी का कहना है कि पूर्व नवाब हमीदुल्लाह खान "देशद्रोही" था। ऐसे लोगों के नाम पर सार्वजनिक संस्थानों के नाम नहीं रखे जाने चाहिए। वहीं इस बयान के बाद से कांग्रेस ने सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए इसे "जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश" बताया है।
क्या कहा मंत्री ने?
यह बयान उस समय आया है जब भोपाल नगर निगम द्वारा सौ साल पुराने हमीदिया अस्पताल का नाम बदलने का प्रस्ताव पास किया गया है। इससे एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अस्पताल में अत्याधुनिक सीटी स्कैन और एमआरआई मशीन का उद्घाटन किया था।
वहीं प्रदेश के कांग्रेस के मीडिया प्रभारी अभिनव बरोलिया ने कहा, "भोपाल की सड़कों की हालत खराब है, नालियां मानसून में ओवरफ्लो हो रही हैं, और गंदगी चारों ओर फैली हुई है, लेकिन सरकार इन बुनियादी मुद्दों पर ध्यान नहीं दे रही।" उन्होंने आगे कहा कि सरकार सांप्रदायिक विभाजन का एजेंडा चला रही है ताकि लोगों का ध्यान असल समस्याओं से हटाया जा सके।"