108 एम्बुलेंस की देरी से नाराज युवक ने डॉक्टर पर किया हमला

मैहर जिले के अमरपाटन में 108 एंबुलेंस की देरी से नाराज एक युवक ने इमरजेंसी डॉक्टर हिमांशु पांडे पर कैंची से हमला कर दिया। घटना CCTV में कैद हो गई और पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

108 एम्बुलेंस की देरी से नाराज युवक ने डॉक्टर पर किया हमला

मैहर जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरपाटन में शुक्रवार और शनिवार की देर रात एक युवक ने 108 एंबुलेंस की देरी से नाराज होकर इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर हिमांशु पांडे पर कैंची से हमला कर दिया। हालांकि अस्पताल परिसर में मौजूद सुरक्षाकर्मी ने युवक को मौके पर ही पकड़ लिया, जिससे डॉक्टर को कुछ नहीं हुआ।

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के अनुसार युवक अपने किसी परिजन को इलाज के लिए अस्पताल लाया था। एंबुलेंस समय पर न पहुंचने से वो आक्रोशित था। गुस्से में उसने अचानक जेब से कैंची निकाली और डॉक्टर की ओर झपटने की कोशिश की। इतने में अस्पताल में मौजूद सुरक्षाकर्मी ने युवक को रोक दिया। घटना की पूरी रिकॉर्डिंग अस्पताल के सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने तुरंत पुलिस को जानकारी दी। वहीं अमरपाटन थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए आरोपी के विरुद्ध BNS की धारा 109, 62, 121 (1), 225 (2) और 3/4 मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। युवक की तलाश शुरू कर दी है।

डॉक्टर और स्टाफ सुरक्षित हैं, लेकिन इस घटना ने अस्पताल में ड्यूटी कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।