ग्वालियर में पेड़ से लटके मिले युवक-युवती के शव, प्रेम प्रसंग का शक
ग्वालियर के एक जंगल में पेड़ से लटके मिले युवक और युवती के शवों से हड़कंप मच गया। युवक सेना में पदस्थ था मामले की जांच जारी है।

26 जुलाई शनिवार को ग्वालियर में घने जंगल में एक युवक और युवती के शव पेड़ से लटके मिले। प्राथमिक जांच में दोनों के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला लग रहा है। घटना झांसी रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत कैंसर पहाड़िया स्थित मंदिर के पीछे जंगल की है। युवक के पास से आधार कार्ड और आर्मी कार्ड भी मिला है। पुलिस ने बताया कि युवक थल सेना आर्मी में पदस्थ था।
पेड़ से लटके शवों को देखने के बाद स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया, जिसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक अधिकारी पहुंचे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।