Ek Chatur Naar Teaser Review: दिव्या खोसला और नील नितिन मुकेश की धमाकेदार झलक

कॉमेडी और थ्रिल से भरपूर फिल्म Ek Chatur Naar का टीज़र रिलीज हुआ है। दिव्या खोसला और नील नितिन मुकेश की दमदार जुगलबंदी दर्शकों को पसंद आ रही है।

Ek Chatur Naar Teaser Review: दिव्या खोसला और नील नितिन मुकेश की धमाकेदार झलक
Ek Chatur Naar Teaser

Comedy Thriller Ek Chatur Naar Teaser: दिव्या खोसला और नील नितिन मुकेश की जुगलबंदी

कॉमेडी और थ्रिल से भरपूर फिल्म "एक चतुर नार (Ek Chatur Naar)" का टीज़र रिलीज़ हो चुका है। इसमें दिव्या खोसला और नील नितिन मुकेश की अनोखी जुगलबंदी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है।

Ek Chatur Naar की कहानी क्या है?

फिल्म के टीज़र की शुरुआत रवि किशन के मजेदार वॉइस ओवर से होती है। यहां कॉमेडी, अराजकता और दिमागी खेल (Mind Games) का तड़का एक साथ देखने को मिलेगा।

  • दिव्या खोसला ने निभाया है एक चतुर लेकिन सीधी-सादी महिला का किरदार।

  • नील नितिन मुकेश का रोल है चालाक और धूर्त आदमी का, जो हर हाल में सामने वाले को मात देना चाहता है।

फिल्म में हर मोड़ पर नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा, जहां चतुराई और दिमाग ही सबसे बड़ा हथियार साबित होंगे।


मोशन पोस्टर ने बढ़ाया सस्पेंस

कुछ समय पहले रिलीज हुए मोशन पोस्टर में दोनों मुख्य किरदारों की झलक दिखाई गई थी।

  • दिव्या खोसला सब्ज़ियां काटते हुए रहस्यमयी अंदाज में नजर आई थीं।

  • वहीं नील नितिन मुकेश सूट पहनकर, हाथ में बंदूक और शातिर मुस्कान के साथ दिखे।

नील ने इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा था:
"समझने में वक्त लगेगा... पर जब समझ जाओगे तो देर हो चुकी होगी।"


फिल्म की स्टार कास्ट और रिलीज़ डेट

इस फिल्म का निर्देशन उमेश शुक्ला ने किया है और निर्माण आशीष वाघ व जीशान अहमद के साथ मिलकर किया गया है।

  • फिल्म की रिलीज डेट: 12 सितंबर 2025

फिल्म की स्टारकास्ट में शामिल हैं:


जैकलीन फर्नांडीज, सुमेध मुदगलकर, सिद्धार्थ निगम, युक्ति थरेजा, आर्यन कटोच, प्रियांक शर्मा, कुंवर अमर, मोहन पांडे, एलीशा मेयर, संचित कुंद्रा, सनातन रोच, देवांगशी सेन, अनुषा मणि, भाविन भानुशाली और अर्नव मागू।