विजय देवरकोंडा की कार का एक्सीडेंट, बाल-बाल बचे
साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा की कार का एक्सीडेंट पुट्टपर्थी से हैदराबाद जाते समय हो गया, टक्कर में उनकी लेक्सस LM350h कार क्षतिग्रस्त हुई और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। विजय देवरकोंडा आंध्र प्रदेश के पुट्टपर्थी से हैदराबाद, तेलंगाना जा रहे थे, तभी रास्ते में उनकी गाड़ी को एक कार ने पीछे से टक्कर मार दी। हालांकि एक्सीडेंट में विजय को कुछ नहीं हुआ, लेकिन उनकी कार लेक्सस LM350h क्षतिग्रस्त हो गई।
कैसे हुआ एक्सीडेंट?
पुलिस के अनुसार विजय दोपहर 3 बजे के आसपास पुट्टपर्थी से हैदराबाद जा रहे थे। गाड़ी में उस समय विजय के साथ 2 और लोग थे। उनकी गाड़ी के ठीक आगे एक बोलेरो गाड़ी चल रही थी। तभी गाड़ी अचानक दाईं ओर मुड़ गई, जिससे विजय की गाड़ी का बायां हिस्सा टकरा गया। टक्कर मारने के बाद गाड़ी आगे निकल गई, लेकिन विजय ने दूसरी गाड़ी ली और हैदराबाद के लिए निकल गए।
VIDEO | Hyderabad: Actor Vijay Deverakonda’s car was involved in a minor accident in Jogulamba Gadwal district, Telangana. The actor was unharmed.
— Press Trust of India (@PTI_News) October 6, 2025
The incident occurred while he was returning to Hyderabad from Puttaparthi in neighboring Andhra Pradesh, when another vehicle… pic.twitter.com/vSTKKIUkNv
उनकी टीम ने कार के इंश्योरेंस के लिए पुलिस में कंप्लेन की, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी कार का वीडियो भी सामने आया। फिलहाल एक्टर के ड्राइवर ने पुलिस में कंप्लेन कर दी है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
विजय-रश्मिका की सगाई
हाल ही में विजय अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में थे जब उनके और रश्मिका की सगाई की खबर सामने आई थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 3 अक्टूबर को दोनों ने विजय के हैदराबाद वाले घर में प्राइवेट सगाई कर ली है। लेकिन दोनों में से किसी ने भी इस बात को लेकर कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है।