यूरोप में होगा सांची, खजुराहो का प्रमोशन, कैटलोनिया की कंपनियों को निवेश का न्यौता

मध्य प्रदेश और स्पेन के बीच जॉइंट टूरिज्म कैम्पेन चलाया जा सकता है. जिसके बाद खजुराहो, सांची, भीमबैठका यूरोप में प्रमोट किए जाएंगे. इसके अलावा हायर एजुकेशन में रिसर्च के लिए आईआईटी इंदौर, आईआईएसईआर के साथ बार्सिलोना के विश्वविद्यालयों के बीच एकेडमिक साझेदारी की पहल की जा सकती है.
स्पेन यात्रा के तीसरे दिन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बार्सिलोना में कैटलोनिया सरकार के विदेश मंत्री जैम डच गुइलोट से मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने फूड प्रोसेसिंग, टेक्सटाइल व रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में कैटलोनिया की कंपनियों को मध्य प्रेदश में निवेश का न्यौता दिया है.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि ये ही सही समय है कि जब यूरोपीय कंपनियां मध्य प्रेदश को अपने इन्वेस्टमेंट डेस्टिनेशन के तौर पर देख सकती हैं. उन्होने खास तौर पर फूड प्रोसेसिंग, टेक्सटाइल और न्यू एनर्जी के क्षेत्र में स्पेन की नामी कंपनियों को निवेश और तकनीकी सहयोग के लिए न्यौता भी दे दिया.
उन्होंने कहा कि फूड प्रोसेसिंग, टेक्सटाइल और न्यू एनर्जी के लिए नवीकरणीय ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में निवेश और तकनीकी सहयोग के लिए कैटलोनिया की कंपनियों से बातचीत की जा सकती है. इसके अलावा दोनों देशों के सांस्कृतिक आदान-प्रदान के लिए दोनों देशों के बीच साझा कार्यक्रम किये जा सकते हैं.