MP News: पीएम मोदी ने 51000 से ज्यादा युवाओं को दिए नियुक्ति-पत्र, कहा- आज से नई जिम्मेदारी शुरू

पीएम नरेंद्र मोदी ने आज 15वें रोजगार मेले में 51,000 से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे। उन्होंने युवाओं से ईमानदारी से काम करने का आह्वान किया और बेटियों की उपलब्धियों की सराहना की। पीएम मोदी ने जल परिवहन में देश की प्रगति का भी जिक्र किया। भोपाल में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मप्र के 200 नवनियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र दिए।

MP News: पीएम मोदी ने 51000 से ज्यादा युवाओं को दिए नियुक्ति-पत्र, कहा- आज से नई जिम्मेदारी शुरू
Image Souce: SELF

BHOPAL. पीएम नरेन्द्र मोदी ने आज 15वें रोजगार मेले में 51,000 से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति-पत्र दिए है। इन युवाओं को सरकार के अलग-अलग विभागों और संगठनों में नौकरियां मिली हैं। पीएम मोदी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा, आज से आपकी नई जिम्मेदारी शुरू हो रही है। काम के प्रति आप जितने ईमानदार होंगे, उतना ही विकसित भारत की यात्रा में सहायक होंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, भारतीय युवाओं के विकास में सबसे सराहनीय बात उनकी समावेशिता है। विकास की इस यात्रा में हमारी बेटियां दो कदम आगे हैं। 

हाल ही में आए यूपीएससी के नतीजों का जिक्र करते हुए बताया कि देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा में बेटियों ने शीर्ष दो स्थान हासिल किए हैं। शीर्ष 5 में तीन बेटियां शामिल हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने बताया कि भारत ने जल परिवहन में नई उपलब्धि हासिल की है। 2014 से पहले जल परिवहन के जरिए 18 मिलियन टन माल ढुलाई होती थी। जो बढ़कर 145 मिलियन टन से ज्यादा हो गई है। भारत ने इस संबंध में निरंतर नीतियां बनाई हैं। पहले, सिर्फ पांच राष्ट्रीय जलमार्ग थे। जो बढ़ाकर 110 से अधिक हो गए। जलमार्गों की परिचालन लंबाई भी 2,700 किमी से बढ़कर 5000 किमी हो गई है। 

भोपाल के अपेक्स बैंक समन्वय भवन में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान इस कार्यक्रम में शामिल हुए। शिवराज सिंह चौहान ने कहा मप्र में 200 नवनियुक्त कर्मचारियों को नियुक्त पत्र दिए गए। आज देश रोजगार की दिशा में आगे बढ़ रहा है। वहीं नवयुक्त युवाओं और युवतियों ने बताया आज हमारे लिए बहुत गर्व की बात है की हमको रोजगार मिला है। साथ ही प्रधानमंत्री का दिशा निर्देश भी मिला है 

कब हुई थी रोजगार मेले की शुरुआत

22 अक्टूबर 2022 को सरकार ने रोजगार मेला शुरू किया था। इसके पहले दिन ही 75,000 युवाओं को नौकरी के नियुक्ति पत्र दिए गए। सरकार का लक्ष्य है कि 10 लाख लोगों को नौकरी दी जाए, जिससे सरकारी विभागों में खाली पद भर सकें और बेरोजगारी कम हो। इस पहल से युवाओं को भारत के विकास में भाग लेने का मौका मिल रहा है और सरकारी नौकरी के अवसर भी बढ़ रहे हैं।