MP News: पुलिस के मकान में चल रही थी अवैध गतिविधि, 6 लोग गिरफ्तार
हरदा के गोपीकृष्ण कॉलोनी में देह व्यापार का रैकेट चलाते हुए दो पुलिसकर्मियों सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया। दोनों पुलिसकर्मी पुलिस लाइन में ड्राइवर के पद पर कार्यरत थे और किराए के मकान में यह अवैध गतिविधि चला रहे थे। कॉलोनीवासियों की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा। मामले में संलिप्त दोनों पुलिसकर्मियों को एसपी ने सस्पेंड कर दिया है।

HARDA. जिले की सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित गोपीकृष्ण कॉलोनी में एक किराए के मकान में चल रहे देह व्यापार के अड्डे का भंडाफोड़ हुआ है। इस रैकेट में शामिल दो पुलिसकर्मियों समेत कुल 6 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पड़ोसियों ने दी सूचना, मकान में लगाया बाहर से ताला
स्थानीय रहवासी काफी समय से इस गतिविधि से परेशान थे। रविवार को जब तीन महिलाएं और तीन पुरुष संदिग्ध हालात में मकान के अंदर गए, तो कॉलोनी के लोगों ने बाहर से दरवाजा बंद कर दिया और पुलिस को सूचना दी।
दो पुलिसकर्मी भी शामिल, दोनों थे ड्राइवर
जांच में सामने आया कि गिरफ्तार किए गए 6 लोगों में से दो पुलिसकर्मी हैं, जो पुलिस लाइन में ड्राइवर के पद पर कार्यरत हैं। ये दोनों आरोपी उसी मकान में रह रहे थे और वहीं से देह व्यापार का धंधा चला रहे थे।
एसपी ने की कार्रवाई, पुलिसकर्मी सस्पेंड
मामला सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। एडिशनल एसपी आर.डी. प्रजापति ने जानकारी दी कि यह मामला गंभीर है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।