MP News: 2 सांपों ने किया हाईवे जाम, युवक ने किया रेस्क्यू

बुरहानपुर जिले के बहादरपुर रोड पर केंद्रीय विद्यालय के पास सड़क पर दो बड़े सांप दिखाई देने से हड़कंप मच गया। दोनों सांप करीब 8 फीट लंबे और घोड़ा पछाड़ प्रजाति के थे। राहगीर डरे हुए थे, तभी आमिर नामक युवक ने हिम्मत दिखाते हुए दोनों सांपों का सफल रेस्क्यू किया और उन्हें सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। इस घटना का वीडियो वायरल हो गया और मौके पर जाम लग गया था।

MP News: 2 सांपों ने किया हाईवे जाम, युवक ने किया रेस्क्यू

BURHANPUR. जिले में बहादरपुर रोड पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब केंद्रीय विद्यालय के पास सड़क के बीचों-बीच दो विशाल सांप दिखाई दिए। दोनों सांपों को देखकर वहां से गुजर रहे लोगों में डर और घबराहट का माहौल बन गया।

घटना ने खींचा सबका ध्यान

बताया गया है कि सड़क पर दिखे दोनों सांप करीब 8 फीट लंबे थे और घोड़ा पछाड़ प्रजाति के थे। उनकी मौजूदगी के कारण लोगों की आवाजाही रुक गई और सड़क पर ट्रैफिक जाम भी लग गया। राहगीर उन्हें देखकर सहम गए, लेकिन कोई उन्हें हटाने की हिम्मत नहीं कर पा रहा था।

आमिर ने किया बहादुरी का काम

ऐसे में आमिर नामक एक युवक मौके पर पहुंचा और बिना डरे दोनों सांपों को पकड़ने में जुट गया। उसने सावधानी से दोनों की पूंछ पकड़ी और उन्हें धीरे-धीरे काबू में लिया। सांप भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन आमिर ने धैर्य और साहस से करीब एक घंटे की मेहनत के बाद दोनों का सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया।

वीडियो हुआ वायरल

इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने इस पूरे रेस्क्यू का वीडियो बनाया, जो बाद में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। आमिर की बहादुरी की काफी सराहना की जा रही है। घटना के चलते कुछ देर के लिए सड़क पर लंबा जाम लग गया था, जिसे बाद में कंट्रोल किया गया।