फोटोशूट की राजनीति में उलझे जीतू पटवारी, किसानों की भावनाओं से खेलना दुर्भाग्यपूर्ण: आशीष अग्रवाल

मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी एक बार फिर सुर्खियों में हैं, सुर्खियों में होने की वजह उनकी केंद्रिय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बंगले के बाहर किसानों के साथ प्रदर्शन है

फोटोशूट की राजनीति में उलझे जीतू पटवारी, किसानों की भावनाओं से खेलना दुर्भाग्यपूर्ण: आशीष अग्रवाल
पब्लिक वाणी

मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी एक बार फिर सुर्खियों में हैं, सुर्खियों में होने की वजह उनकी केंद्रिय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बंगले के बाहर किसानों के साथ प्रदर्शन है. इस पूरे मामले में प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा. कि पटवारी सुर्खियों में बने रहने के चक्कर में मर्यादाओं को तार-तार कर दिया.

आशीष अग्रवाल ने कहा कि अगर किसी विषय पर विरोध दर्ज कराना था, तो लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत अनुमति लेकर प्रदर्शन किया जाता. लेकिन बिना अनुमति के किसी केंद्रीय मंत्री के निवास पर जाना और वहां ड्रामा करना अत्यंत निंदनीय है. यह कांग्रेस की गिरती राजनीतिक सोच और बौखलाहट को दर्शाता है.

उन्होंने आगे कहा कि भाजपा नेताओं ने संयम और संवेदनशीलता का परिचय देते हुए न केवल पटवारी से संवाद किया, बल्कि उन्हें सम्मान भी दिया. इसके बावजूद जीतू पटवारी सिर्फ मीडिया कैमरों के सामने फोटो खिंचवाने में व्यस्त रहे और किसानों की समस्याओं के नाम पर दिखावा करते रहे.

सबसे दुर्भाग्यपूर्ण दृश्य तब सामने आया जब पटवारी गेहूं को सड़क पर फैलाते नजर आए.  यह हमारे अन्नदाता की मेहनत और पसीने का घोर अपमान है. सोयाबीन की बात करते हुए गेहूं फैलाना, इस बात का प्रतीक है कि कांग्रेस नेताओं को न तो किसानों की फिक्र है, न ही उनकी उपज की समझ. आशीष अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस के नेता किसानों की भावनाओं को आहत कर सस्ती लोकप्रियता पाने का प्रयास कर रहे हैं, जो कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.