10वीं बार बिहार के CM बने नीतीश कुमार शपथ के बाद PM से मिलाया हाथ

10वीं बार बिहार के CM बने नीतीश कुमार शपथ के बाद PM से मिलाया हाथ सम्राट चौधरी ने भी ली शपथ

10वीं बार बिहार के CM बने नीतीश कुमार शपथ के बाद PM से मिलाया हाथ

नीतीश कुमार ने 10वीं बार बिहार में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। गांधी मैदान में हो रहे भव्य समारोह में PM मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई बड़े भाजपा नेता मौजूद हैं।

डिप्टी सीएम के रूप में सम्राट चौधरी ने भी शपथ ली। बतौर डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने भी शपथ ली। कुल 26 विधायक मंत्री पद की शपथ ले रहे हैं। इसमें मुख्यमंत्री समेत जदयू के 8, भाजपा के 14 और लोजपा (आर) से 2, रालोमो और हम के 1-1 मंत्री होंगे।  हरियाणा, असम, गुजरात, मेघायल, यूपी, नगालैंड और राजस्थान के मुख्यमंत्री पटना पहुंचे । गांधी मैदान की सुरक्षा SPG के हाथों में है।

विधायकों को किया गया कॉल

जदयू कोटे से मंत्री बनने के लिए विधायकों को फोन आने लगे हैं। पार्टी के सीनियर लीडर और सीएम के करीबी विजय चौधरी, लेसी सिंह, श्रवण कुमार, जमा खान, अशोक चौधरी और बिजेंद्र यादव को कॉल किया गया। दानापुर से बाहुबली को हराकर विधायक बने बीजेपी के रामकृपाल यादव और जमुई विधायक श्रेयसी सिंह को भी फोन किया गया। दोनों का मंत्री बनना लगभग तय है। वहीं उपेंद्र कुशवाहा के बेटे दीपक प्रकाश का मंत्री बनना फाइनल है। विधानसभा अध्यक्ष का पद बीजेपी के खाते में गया है। डॉ. प्रेम कुमार स्पीकर हो