MP News: जयपुर ब्लास्ट साजिश के आरोपी को NIA ले गई जयपुर, फरार पर था 5 लाख का इनाम
जयपुर बम धमाके की साजिश में शामिल अलसुफा संगठन के आरोपी फिरोज को एनआईए ने भोपाल जेल से जयपुर ले जाया। 3 अप्रैल को रतलाम से गिरफ्तार फिरोज पर 5 लाख का इनाम था। 2022 में विस्फोटक बरामदगी के बाद यह साजिश सामने आई थी, जिसमें अब तक 10 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।
BHOPAL. जयपुर बम धमाके की साजिश में शामिल आरोपी फिरोज को गुरुवार सुबह एनआईए की टीम जयपुर ले गई । वह पिछले 20 दिनों से भोपाल की सेंट्रल जेल के हाई सिक्योरिटी सेल में बंद था। फिरोज को 3 अप्रैल को रतलाम पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वह आतंकवादी संगठन अलसुफा का खजांची है और जयपुर में साल 2022 में हुए धमाके की साजिश में शामिल था। इस मामले में उसकी लंबे समय से तलाश की जा रही थी और उस पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
ईद पर बहन के घर आया था छिपने
फिरोज रतलाम में अपनी बहन रेहाना के घर ईद मनाने आया था। रेहाना भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष मंसूर जमादार के भाई की पत्नी है। उसी मकान के सामने वाले हिस्से में भाजपा नेता मंसूर भी रहते हैं। पुलिस को शक है कि फिरोज ने यहां बुर्का पहनकर पहचान छुपाई और कई बार ठिकाना भी बदला। फिरोज के बेटे और भतीजे पर उसे छिपाने में मदद करने की आशंका है। पुलिस अब इस कोण से भी जांच कर रही है कि परिवार के कौन-कौन से सदस्य उसकी मदद में शामिल थे।

कैसे खुला मामला?
30 मार्च 2022 को राजस्थान के निंबाहेड़ा में एक संदिग्ध कार की तलाशी के दौरान विस्फोटक, टाइमर और सेल बरामद किए गए थे। कार में सवार रतलाम निवासी जुबेर पठान, सैफुल्लाह खान और अल्तमश को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान फिरोज सहित अन्य आरोपियों के नाम सामने आए। एनआईए ने मामले में अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया है और जयपुर को दहलाने की साजिश को नाकाम कर दिया गया।
shruti mehta 
