MP NEWS : MLA आरिफ मसूद को मिली जान से मारने की धमकी, FIR दर्ज

राजधानी भोपाल की मध्य विधानसभा सीट से विधायक आरिफ मसूद को जान से मारने की धमकी दी गई है। सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा गया है कि मुझे देश हित में मारना-मरना पसंद है, जो नरसंहार हुआ है, उनके लिए देशद्रोही को मारूंगा, जो सपोर्ट कर रहे हैं…।

MP NEWS : MLA आरिफ मसूद को मिली जान से मारने की धमकी, FIR दर्ज
Image Source: Google

भोपाल. शहर की मध्य विधानसभा से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी भरे इस पोस्ट को पहलगाम हमले से जुड़ा हुआ माना जा रहा है। युवक ने पोस्ट में लिखा कि- मुझे देश हित में मारना-मरना पसंद है, जो नरसंहार हुआ है, उनके लिए देशद्रोही को मारूंगा,जो सपोर्ट कर रहे है। इस धमकी के बाद विधायक आरिफ मसूद के समर्थकों ने उनकी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है और मामले को लेकर गंभीर चिंता जताई है।

कांग्रेस विधायक को जान से मारने की धमकी

राजधानी भोपाल की मध्य विधानसभा सीट से विधायक आरिफ मसूद को जान से मारने की धमकी दी गई है। सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा गया है कि मुझे देश हित में मारना-मरना पसंद है, जो नरसंहार हुआ है, उनके लिए देशद्रोही को मारूंगा, जो सपोर्ट कर रहे हैं…। विधायक को धमकी मिलने के बाद मसूद के समर्थक आक्रोशित हो गए और उन्होंने सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। मामले में शाहजहांनाबाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है। 

पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज

मामले में शाहजहांबाद पुलिस ने एफआईआर कर ली है। पुलिस अब मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपी की तलाश में जुट गई है।