एक्शन में रीवा संभाग के नए IG गौरव सिंह राजपूत, नशे के खिलाफ चला रहे अभियान
रीवा जोन के नए IG गौरव सिंह राजपूत नशे को रोकने के लिए नए-नए कदम उठा रहे हैं. अब मैहर जिले से आईजी आपके द्वारा - जन चौपाल कार्यक्रम की शुरुआत की गई.

रीवा जोन के नए IG गौरव सिंह राजपूत नशे को रोकने के लिए नए-नए कदम उठा रहे हैं. अब मैहर जिले से आईजी आपके द्वारा - जन चौपाल कार्यक्रम की शुरुआत की गई.
पहली बैठक मैहर के पहाड़ी गांव में हुई. जहां ग्रामीणों को नशे के खतरे और उसके कारोबार को रोकने के तरीकों के बारे में बताया गया. इस दौरान आईजी गौरव सिंह राजपूत, मैहर एसपी सुधीर अग्रवाल, नगर पुलिस अधीक्षक समेत कई लोग मौजूद रहे.
50 से अधिक जगह जाएंगे IG
IG गौरव सिंह राजपूत के मुताबिक, नशे के खिलाफ सिर्फ थानों तक सीमित कार्रवाई नहीं होगी, अब पूरे स्तर पर काम किया जाएगा. वे खुद 60 जनपदों में जाकर लोगों से मिलेंगे, और अपना मोबाइल नंबर देकर जानकारी लेंगे इसके साथ ही जो लोग बच्चों का भविष्य बर्बाद कर रहे हैं. उन पर अब सख्त कार्रवाई होगी. इस काम में आम लोगों की भी भागीदारी जरूरी है.
रीवा रेंज के नए IG गौरव सिंह राजपूत ने कहा कि 'अब नशे के खिलाफ सिर्फ थानों तक सीमित कार्रवाई नहीं होगी, बल्कि पूरे स्तर पर काम किया जाएगा. उन्होंने बताया कि वे खुद 60 जनपदों (इलाकों) में जाकर लोगों से मिलेंगे, बातचीत करेंगे और अपना मोबाइल नंबर देकर सूचना लेने का सिस्टम बनाएंगे. IG ने साफ कहा कि जो लोग बच्चों का भविष्य बर्बाद कर रहे हैं, उन पर अब सख्त कार्रवाई होगी. इस काम में आम लोगों की भी भागीदारी जरूरी है.