MP NEWS : शिकायत के डर से युवक ने खुद के ऊपर पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग
भोपाल से बड़ी खबर सामने आई है, जहां पत्नी के थाने पहुंचने पर पति ने शिकायत के डर से खुद के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। मामला गौतम नगर थाना का है।

भोपाल. प्रदेश की राजधानी से बड़ी खबर सामने आई है, जहां पत्नी के थाने पहुंचने पर पति ने शिकायत के डर से खुद के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। मामला गौतम नगर थाना का है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों सहित पुलिसकर्मियों ने मशक्कत कर आग को बुझाया और युवक की जान बचाई। फिलहाल युवक का अस्पताल में उपचार जारी है।
FIR के डर से उठाया कदम
भोपाल के गौतम नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक युवक ने खुद के ऊपर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा ली। यह पूरी घटना थाने के बाहर हुई। दरअसल,शुक्रवार को दोपहर 1-2 बजे के करीब पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जिसके बाद पत्नी शिकायत लेकर गौतम नगर थाने में पहुंच गई। गिरफ्तारी के डर के कारण पति ने थाने के बाहर खुद को आग के हवाले कर दिया। मौजूद पुलिसकर्मियों की सूझबूझ के चलते पानी और कंबल की मदद से आग पर काबू पाया गया। युवक को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
मामले में पुलिस से मिली जानकारी
गौतम नगर थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ठाकुर ने मामले के बारे में बताया की युवक ने पत्नी की शिकायत के डर से खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली। युवक की पहचान सूरज ग्यासी के रूप में हुई है, जो मूल रूप से टीकमगढ़ का रहने वाला है। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों की सूझबूझ से आग पर काबू पाया गया। घटना में एक पुलिसकर्मी के हाथ भी झुलस गए है। युवक सूरज को ट्रीटमेंट के लिए हॉस्पिटल भिजवाया गया।