थाने से 55 लाख कैश और गहने गायब, इंचार्ज ने जुए में गंवाए 55 लाख!

मालखाने के इंचार्ज ने पैसे लौटाने के डर से आत्महत्या की कोशिश की, अब उसके खिलाफ FIR दर्ज कर जांच जारी है।

थाने से 55 लाख कैश और गहने गायब, इंचार्ज ने जुए में गंवाए 55 लाख!
GOOGLE

बालाघाट के कोतवाली थाने से 55 लाख रुपए कैश और 10 लाख रुपए के सोने-चांदी के गहने गायब हो गए. सारा माल थाने के मालखाने में रखा था जिसे इंचार्ज जुए में हार गया। ये रकम पुलिस ने ठगी के एक मामले में जब्त किया था. जब फरियादी पैसे मांगने के लिए आई तो मामले का खुलासा हुआ. हद तो तब हो गई जब पुलिस ने इंचार्ज से पैसे मांगे तो उसने सुसाइड करने की कोशिश की. 

क्या है पूरा मामला?

बालाघाट के कोतवाली पुलिस ने कुछ दिन पहले एक महिला फरियादी के पास से 55 लाख रुपए कैश और कुछ जेवरात जब्त किए थे. जिसे नियमानुसार थाने के मालखाने में रखा गया था. लेकिन मालखाने के इंचार्ज ने इस रकम को जुए में लगा दिए और हार गया. जब फरियादी वापस आई और उसने पैसे वापस मांगे तो आरोपी इंचार्ज राजीव पंद्रे ने खुद को मालखाने के अंदर बंद कर लिया। डर के मारे आरोपी ने पंखे से लटकने की भी कोशिश की, लेकिन उसे बचा लिया गया।

पूछताछ में पता चला की आरोपी महाराष्ट्र के गोंदिया और सिवनी में जुआ खेलने जाता था. पुलिस का कहना है की अब तक 20 लाख रूपए से ज्यादा की राशि को रिकवर कर लिया गया है. वहीं ठिकानों की जांच की जा रही है. पुलिस ने ये भी बताया की इंचार्ज ने पहले भी मालखाने के पैसे से जुआ खेला है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है. आरोपी इंचार्ज के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है.