शेयर बाजार में बढ़त जारी,120 से ज्यादा शेयरों ने बनाया नया रिकॉर्ड
21 अगस्त को शेयर बाजार में हल्की बढ़त देखने को मिली, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर बंद हुए।

21 अगस्त को भी शेयर मार्केट में बढ़त का माहौल रहा है। मार्केट बंद होने पर सेंसेक्स 142.87 (0.17%) अंक बढ़कर 82,000.71 पर तथा निफ्टी 33.20 (0.13%) अंक बढ़कर 25,083.75 पर बंद हुआ। हालांकि निफ्टी 25,100 पर बढ़त बनाने में कामयाब रहा लेकिन जल्द ही फिसल कर नीचे आ गया।
निफ्टी में टॉप के शेयरों में डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज, सिप्ला, बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस रहे, जबकि टॉप लॉस में बजाज ऑटो, कोल इंडिया, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, इटरनल, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स शामिल रहे।
शेयरों ने बनाया रिकॉर्ड
कुछ खास कंपनियों के शेयरों में आज अच्छी हलचल देखने को मिली। जैसे जुपिटर वैगन्स के शेयरों में 3% की बढ़त हुई। कावेरी सीड्स के शेयर 5.7% बढ़े क्योंकि IIFL ने इसकी रेटिंग 'बेचने' से बढ़ाकर 'जोड़ने' की और टारगेट प्राइस 1,140 रुपये रखा। वहीं नाजारा टेक्नोलॉजीज के शेयर 15 हफ्तों के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए। ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयर 8.5% गिर गए।
रोजाना के मुकाबले कुछ शेयरों ने नया रिकॉर्ड बनाया:
BSE पर 120 से ज्यादा कंपनियों के शेयर आज अपने 52 हफ्तों के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गए। इनमें KIOCL, लेमन ट्री, इंडिया सीमेंट्स, जेएम फाइनेंशियल, एलएंडटी फाइनेंस, साई लाइफ साइंसेज, निप्पॉन लाइफ, असाही इंडिया, अपोलो हॉस्पिटल्स, एचडीएफसी एएमसी, अल्ट्राटेक सीमेंट इत्यादि शामिल हैं।