नर्मदापुरम में किरायेदार के घर से 19 तोला सोना चोरी
फरियादी ने बताया कि अलमारी में रखे 19 तोला सोने के जेवर और 1.5 लाख रुपए नकद चोरी हुए हैं. इसके अलावा रक्षा बंधन पर भाई से मिला 50 ग्राम का सोने का सिक्का भी चोरी हो गया.

नर्मदापुरम शहर की तिवारी कॉलोनी में किराएदार के घर में लाखों की चोरी की वारदात हुई है। फरियादी ने मकान मालिक के बेटे पर 19 तोला सोने के जेवर और 1.5 लाख रुपए नगद चोरी का आरोप लगाया है। चोरी की अनुमानित राशि 10 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है। पूरी घटना घर में लगे CCTV कैमरे में कैद हुई। आरोपी को पुलिस ने मंगलवार रात हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
फरियादी भारती सोनी पति सुमित सोनी, गीता मैरिज गार्डन के पास स्थित लक्ष्मणदास आहूजा के मकान में किराए से रहते हैं। भारती ने बताया कि 27 अगस्त को वह और उनके पति अपनी दुकान पर थे। घर खाली था। रात करीब 8:30 बजे जब वे वापस लौटे तो बेडरूम फैला हुआ और अलमारी टूटी पड़ी थी। उन्होंने तुरंत पति को फोन कर चोरी की जानकारी दी।
CCTV फुटेज में मकान मालिक का बेटा नजर आया
घर में लगे CCTV फुटेज देखने पर पता चला कि शाम 6:30 बजे मकान मालिक का बेटा आकाश आहूजा छत से होते हुए किरायेदार के घर में दाखिल हुआ। उसने बाहर वाले गेट की कुंडी लगाई और फिर बेडरूम में जाकर अलमारी तोड़ी। फुटेज में अलमारी तोड़ने की आवाज भी साफ सुनाई दी।
फरियादी ने बताया कि अलमारी में रखे 19 तोला सोने के जेवर और 1.5 लाख रुपए नकद चोरी हुए हैं। जेवरों में शादी के समय मिले 14 तोला सोना शामिल था, जिसमें मंगलसूत्र, अंगूठियां, टॉप्स और गले की चेन थीं। इसके अलावा रक्षा बंधन पर भाई से मिला 50 ग्राम का सोने का सिक्का भी चोरी हो गया। नकदी किटी पार्टी की राशि थी।