World AI Day: AI इंसानों के लिए वरदान या खतरा?

आज दुनियाभर में "वर्ल्ड एआई दिवस" मनाया जा रहा है। इसकी शुरुआत वर्ष 2021 में हुई थी, जब AI Heart LLC की स्थापना की गई।

World AI Day:  AI इंसानों के लिए वरदान या खतरा?

आज दुनियाभर में "वर्ल्ड एआई दिवस" मनाया जा रहा है। इसकी शुरुआत वर्ष 2021 में हुई थी, जब AI Heart LLC की स्थापना की गई।  AI Heart LLC एक ऐसा संगठन है जो मानवता के हित और उसकी मदद के लिए टेक्नोलॉजी के सकारात्मक योगदान को बढ़ाने के लिए काम करता है।

शोधकर्ताओं का मानना है कि AI (Artificial intelligence) एक ऐसी तकनीक है, जिसे मानव जीवन को आसान और बेहतर बनाने के लिए विकसित किया गया है। इसलिए हमें AIको एक वरदान के रूप में देखना चाहिए।

पढ़ाई करनी है तो ChatGPT है, रिसर्च करनी है तो Gemini है, और कुछ चटपटे जवाब चाहिए तो Grok AI है न! आज हम अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में कई बार AI का इस्तेमाल करते हैं। किसी भी प्रश्न का उत्तर चाहिए, तो अलग-अलग चैटबॉट्स और एआई टूल्स उपलब्ध हैं। लेकिन कुछ लोगों का मानना है की AI हमारे लिए सही नहीं हैं बल्कि कुछ का  मानना हैं की AI एक अछि चीज है जो मानक के काम को आसान बनाती है. तो आज के आर्टिकल में बात होगी AI की. 

क्यों मनाया जाता है "World AI Day"?

"World AI Day" इसलिए मनाया जाता है ताकि हम AI के बारें में और अच्छे से जान सकें। AI क्या होता है ये कैसे काम करता है. इसके क्या सकारात्मक और नकारात्मक पहलु है सबकुछ। इस दिन AI को लेकर दुनिया भर के वैज्ञानिक, बिजनेस लीडर, शिक्षक और स्टूडेंट्स मिलकर मीटिंग करते हैं बात करते है की कैसे AI के इस्तेमाल से अपने काम को और आसान बनाया जा सकें। 

AI आने वाले समय में और एडवांस होने वाला है और हमारे लिए काम भी आने वाला है और अगर हम अभी से इसके बारें में नहीं जानेंगें तो हम पीछे हो सकते है. आजकल हर फील्ड में AI का इस्तेमाल किया जा रहा है. चाहे वो डिफेंस हो या मेडिकल हर फील्ड में AI अपना कमाल दिखा रहा है. 

AI इंसानों के लिए खतरा 

कई लोगों का मानना है की AI लोगों की जॉब्स खा रहा है और अगर इसे नहीं रोका गया तो ये मानव के लिए सही नहीं होगा। लेकिन कुछ वैज्ञानिकों का मानना है की AI हमारे काम को आसान बनाने और हमारी मदद के लिए बना है. इस तरह आप जैसे इसका इस्तेमाल करोगे ये उसी अकॉर्डिंग काम करेगा। 

इसलिए हर साल "World AI Day"  मनाया जाता हैं ताकि लोग AI को लेकर जागरुक हो, इसके सभी पहलुओं को समझे। ताकि मानव इसका इस्तेमाल अपने काम के लिए कर पाए न की किसी के नुकसान के लिए.