इंदौर-खंडवा रेल लाइन को मिली वन विभाग की NOC, NORTH-SOUTH को जोड़ने वाला बनेगा सबसे छोटा रेल मार्ग

वन विभाग से NOC मिलने के बाद इंदौर-खंडवा रेल परियोजना को तेजी मिलेगी, जो उत्तर और दक्षिण भारत को सीधे जोड़ेगी। यह मार्ग व्यापार, यात्रा और मालवांचल क्षेत्र के विकास में अहम भूमिका निभाएगा।

इंदौर-खंडवा रेल लाइन को मिली वन विभाग की NOC,  NORTH-SOUTH को जोड़ने वाला बनेगा सबसे छोटा रेल मार्ग

इंदौर-खंडवा महत्वपूर्ण रेल परियोजना के लिए वन विभाग ने NOC जारी कर दी है। अब इस परियोजना को तेजी से आगे बढ़ाया जा सकेगा। यह रेल लाइन उत्तर भारत को दक्षिण भारत से जोड़ने वाला सबसे छोटा और सीधा रेल मार्ग साबित होगा।  जो न केवल इंदौर के व्यापारिक और औद्योगिक भविष्य को नई रफ्तार देगा, बल्कि यात्रियों को भी समय और दूरी दोनों में राहत मिलेगी। इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने इस प्रोजेक्ट में आने वाली अड़चनों को दूर करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात कर वन विभाग से अनुमति दिलवाने का अनुरोध किया था।

इंदौर-खंडवा रेल लाइन के पूरा होने के बाद इंदौर का संपर्क सीधे खंडवा-भुसावल-नासिक-मुंबई की ओर तथा तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल जैसे दक्षिण भारतीय राज्यों से तेज़, किफायती और सुविधाजनक सफर हो जाएगा। इस रेल कॉरिडोर से मालवांचल के व्यापारियों, किसानों और यात्रियों सभी को लाभ मिलेगा। पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण 32 किमी का घुमाव है, जिसमें 454 हेक्टेयर जमीन वन विभाग की आ रही है। ट्रैक में महू और बड़वाह तहसील की अधिकांश भूमि आ रही है। उस पर ट्रैक डालने के लिए रेलवे लंबे समय से अनुमति मांग रहा था।