Trump Is Dead: मौत की खबर की क्या है सच्चाई? जाने पूरा मामला

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाहें तेज हो गई हैं। X (पूर्व में ट्विटर) पर #TrumpIsDead ट्रेंड कर रहा है, जिससे उनकी मौत की खबर फैल गई। इसकी वजह ट्रंप का 24 घंटे से सार्वजनिक तौर पर नजर न आना और उनके हाथों पर दिखे नीले निशान बताए जा रहे हैं।

Trump Is Dead: मौत की खबर की क्या है सच्चाई? जाने पूरा मामला

मेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर अफवाहों का बाजार गर्म है। ट्विटर (अब X) पर #TrumpIsDead जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं और लोग अलग-अलग कयास लगा रहे हैं कि क्या ट्रंप अब जिंदा हैं या नहीं।

क्यों उड़ी मौत की अफवाह?

दरअसल, बीते 24 घंटों से ट्रंप ने कोई पब्लिक अपीयरेंस नहीं दी है और न ही कोई सार्वजनिक बयान या कार्यक्रम रखा गया है। इतना ही नहीं, 30 और 31 अगस्त को भी उनका कोई इवेंट शेड्यूल नहीं है।

 

इससे पहले ट्रंप के हाथों पर नीले निशान देखे गए थे, जिससे उनकी सेहत को लेकर अटकलें लगाई जाने लगीं। सोशल मीडिया यूज़र्स ने इन निशानों को लेकर अंदाजा लगाया कि शायद उनकी तबीयत ठीक नहीं है, और बात बढ़ते-बढ़ते ‘ट्रंप की मौत’ की अफवाह तक पहुंच गई।

यह भी पढ़ें- जापानी डॉल की भारतीय कहानी, मोदी को मिला खास तोहफा

सोशल मीडिया पर मीम्स और रिएक्शन की बाढ़

जैसे ही #TrumpIsDead ट्रेंड करने लगा, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने मीम्स, जोक्स और कमेंट्स की भरमार लगा दी। एक यूज़र ने लिखा, "सुबह ट्रंप की मौत की खबर के साथ उठना चाहता हूं।"

यह भी पढ़ें- इज़रायल ने गाजा छोड़ा क्यों? और अब दोबारा क्यों लड़ रहा है?

वहीँ एक यूजर ने रियेक्ट करते हुए मीम शेयर किया Me liking every “Trump is dead” meme इसके अलावा लोग इस ट्रेंड को बतौर मजाक ले रहे हैं और अलग अलग मीम्स शेयर कर रहे हैं, कही कोई एलन मास्क को ला रहा है कही कोई पाकिस्तान का मजाक उडा रहा है 

ट्रंप की तबीयत को लेकर क्या कहा गया?

व्हाइट हाउस की ओर से इस पूरे मामले पर अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। हालांकि, ट्रंप के निजी डॉक्टर शॉन बारबाबेला ने पहले ही साफ किया था कि उनके हाथों पर जो नीले निशान दिखाई दिए, वो अस्पिरिन लेने और लगातार हाथ मिलाने की वजह से हैं। उन्होंने कहा, “ट्रंप की तबीयत बिल्कुल ठीक है।”