T.R.S. कॉलेज में विश्व हृदय दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
रीवा के टी.आर.एस. कॉलेज में विश्व हृदय दिवस के मौके पर हृदय रोगों से बचाव और स्वस्थ जीवनशैली पर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य वक्ता डॉ. के.डी. सिंह ने युवाओं को संतुलित आहार, व्यायाम और तनावमुक्त जीवन के बारे में बताया।

शासकीय ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय, रीवा में विश्व हृदय दिवस के अवसर पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्राणिशास्त्र विभाग, बायोटेक्नोलॉजी विभाग और युवक रेडक्रॉस इकाई के संयुक्त प्रयास से कॉलेज के सभागार में सुबह 11 बजे शुरू हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्याम शाह चिकित्सा महाविद्यालय, रीवा के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. के.डी. सिंह थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज की प्राचार्य डॉ. अर्पिता अवस्थी ने की। आयोजन के संयोजक डॉ. अमित तिवारी और डॉ. अखिलेश शुक्ल थे।
कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की पूजा और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके बाद अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया गया और डॉ. सिंह को शाल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
डॉ. सिंह ने अपने उद्बोधन में युवाओं को हृदय रोगों से बचने के लिए स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि आजकल युवाओं में फास्ट फूड, तनाव, नशा और शारीरिक गतिविधियों की कमी हृदय रोगों के बढ़ने के कारण हैं। उन्होंने कहा कि नियमित व्यायाम, संतुलित आहार, अच्छी नींद और तनाव से दूर रहना बेहद जरूरी है।
प्राचार्य डॉ. अर्पिता अवस्थी ने कहा कि इस तरह के आयोजन विद्यार्थियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाते हैं। उन्होंने नशामुक्त जीवन और सकारात्मक सोच को अपनाने की अपील की।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. अखिलेश शुक्ल ने किया और आभार डॉ. संध्या सिंह ने व्यक्त किया। इस अवसर पर कॉलेज के शिक्षकगण, विभागाध्यक्ष, छात्र-छात्राएं और कर्मचारीगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम प्रेरणादायी और जागरूकता से भरपूर रहा।