मैहर में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, दहेज प्रताड़ना का आरोप; पुलिस ने पति को किया गिरफ्तार
मैहर में 24 वर्षीय नवविवाहिता की मौत हो गई, परिजनों ने दहेज प्रताड़ना और हत्या का आरोप लगाया है.
रविवार देर रात मैहर थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान 24 वर्षीय शशि मिश्रा के रूप में हुई है, जो फाइनेंस कंपनी में कार्यरत थीं। इस मामले में मृतका के मायके पक्ष ने दहेज प्रताड़ना और हत्या का आरोप पति एवं ससुराल पक्ष पर लगाया है। पुलिस ने आरोपी पति अतुल मिश्रा (27) को गिरफ्तार कर लिया है, जो इंडसइंड बैंक में कार्यरत है।
क्या है मामला?
पति अतुल मिश्रा के अनुसार, रविवार रात किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। इसके बाद वह गुस्से में घर से बाहर चले गए। लौटने पर देखा कि शशि कीटनाशक पी रही थी और पास में दवाई का एक खाली पैकेट भी पड़ा था। शशि को तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

परिजनों का आरोप
शशि के परिजनों ने आरोप लगाया कि शादी वर्ष 2023 में हुई थी और तभी से ससुराल पक्ष की ओर से पैसों की मांग की जा रही थी। उन्होंने बताया कि शशि को पहले भी कई बार शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ी। घटना से कुछ देर पहले ही शशि ने अपनी माँ से फोन पर बात करते हुए बताया था कि “पति मैगी बना रहे हैं और मैं रोटी बना रही हूँ।”

परिजनों ने सवाल उठाया है कि यदि सब सामान्य था तो अचानक घर में कीटनाशक कैसे और क्यों आया? उनका आरोप है कि यह एक सोची-समझी साजिश हो सकती है।

पुलिस की कार्रवाई
मैहर कोतवाली प्रभारी अनिमेष द्विवेदी ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों की शिकायत के आधार पर पति को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।

