रीवा में अब तक 735.8 मिमी बारिश, इस साल सामान्य से बेहतर मानसून

रीवा जिले में 1 जून से अब तक कुल 735.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है, जो पिछले साल की तुलना में काफी अधिक है।

रीवा में अब तक 735.8 मिमी बारिश, इस साल सामान्य से बेहतर मानसून

रीवा ।  जिले में एक जून से अब तक 735.8 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। जिले में एक सितम्बर को 8.8 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। इस दिन सर्वाधिक 21 मिलीमीटर वर्षा रायपुर कर्चुलियान तहसील में दर्ज की गई।

इस संबंध में अधीक्षक भू-अभिलेख महेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि एक जून से अब तक तहसील हुजूर में 1013.8 मिलीमीटर, रायपुर कर्चुलियान में 747.5 मिलीमीटर, गुढ़ में 1120 मिलीमीटर, सिरमौर में 670.8 मिलीमीटर, त्योंथर में 572 मिलीमीटर, सेमरिया में 639 मिलीमीटर, मनगवां में 691 मिलीमीटर तथा जवा में 485 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।

गतवर्ष इसी अवधि में 468 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिले की औसत वर्षा 1044.6 मिलीमीटर है।