तेजस्वी: हर परिवार को सरकारी नौकरी!

तेजस्वी यादव ने वादा किया है कि अगर उनकी सरकार बनती है तो 20 महीने में हर परिवार को एक सरकारी नौकरी दी जाएगी।

तेजस्वी: हर परिवार को सरकारी नौकरी!
GOOGLE

बिहार में चुनावी माहौल है और समय है नेताओं के बड़े-बड़े वादों का। इसी बीच तेजस्वी यादव ने ऐलान कर दिया है कि अगर उनकी सरकार बनती है तो वो बिहार के सभी परिवार को सरकारी नौकरी देंगे। 9 अक्टूबर को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी ने बिहार की जनता से वादा किया कि सरकार बनने के 20 महीने के अंदर सभी परिवार में एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दे दी जाएगी। ऐसे में पहला सवाल तो यही है कि तेजस्वी जी इतनी नौकरी लाएंगे कैसे?

RJD के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि–

"बिहार के जिस भी परिवार के पास सरकारी नौकरी नहीं है, ऐसे हर परिवारों को एक नया अधिनियम बनाकर अनिवार्य रूप से उन परिवार में नौकरी दी जाएगी। यानी सरकार बनते ही, इन्होंने 20 साल तक कोई नौकरी नहीं दी, कोई रोजगार नहीं दिया, लेकिन सरकार बनते ही 20 दिनों के अंदर ये अधिनियम बनाया जाएगा और 20 महीने में ऐसा कोई बिहार का घर नहीं बचेगा जिसके पास सरकारी नौकरी नहीं होगी।"


आज से कुछ ही दिन पहले, 6 अक्टूबर को तेजस्वी अपने फेसबुक लाइव में ये कहते नज़र आए थे कि–

"जनता पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई और कार्रवाई वाली सरकार चाहती है। मैंने अपने 17 महीने में उप-मुख्यमंत्री काल में जितना काम बिहार की प्रगति के लिए किया, वो वर्तमान सरकार 20 सालों में नहीं कर सकी।"

इसी लाइव के समय में उन्होंने कहा था कि–

"तेजस्वी आपके सामने प्रण लेता है कि जब 14 नवंबर को सरकार बनेगी, तब बिहार का ऐसा कोई घर नहीं होगा जहां बेरोज़गारी होगी। सबके हाथ में नौकरी, रोजगार होगा।"

कहां से लाएंगे 3 करोड़ नौकरी?

2023 की जाति आधारित गणना के अनुसार, बिहार की आबादी लगभग 13 करोड़ 7 लाख है। बिहार में 3.5 करोड़ के लगभग परिवार होने का अनुमान है। वर्तमान की बात करें तो बिहार में सिर्फ 13 लाख लोग राज्य के कर्मचारी हैं यानी सरकारी नौकरी में हैं। ऐसे में बड़ा सवाल ये उठता है कि 20 महीने के अंदर तेजस्वी 3.5 करोड़ सरकारी नौकरियां कैसे लाएंगे?