1 जुलाई से बड़े बदलाव, रेलवे ने बढ़ाया टिकट का पैसा, आधार के बिना पैन बनना संभव नहीं

1 जुलाई 2025 से भारतीय रेलवे (IRCTC) ने ट्रेन टिकट बुकिंग को लेकर कई बदलाव किया है जिसमें आधार डिजिटल वेरिफिकेशन से लेकर तत्काल टिकट बुकिंग में भी कई परिवर्तन आए हैं.

1 जुलाई से बड़े बदलाव, रेलवे ने बढ़ाया टिकट का पैसा, आधार के बिना पैन बनना संभव नहीं
1 जुलाई से बड़े बदलाव

1 जुलाई 2025 से भारतीय रेलवे (IRCTC) ने ट्रेन टिकट बुकिंग को लेकर कई बदलाव किया है जिसमें आधार डिजिटल वेरिफिकेशन से लेकर तत्काल टिकट बुकिंग में भी कई परिवर्तन आए हैं, रेल में सफर करना महंगा हो गया है. तत्काल टिकट बुकिंग करने के लिए IRCTC अकाउंट आधार से लिंक करना होगा. पैन कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड जरूरी हो गया है.

अब से 19 किलो वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 58.50 रुपय तक सस्ता हुआ है. वहीं मुंबई में 58 रुपये तक कम हुआ है.

जुलाई से शुरू होने वाले बदलाव....

 ट्रेन का सफर महंगा.. 1000 किमी के सफर पर 20 रुपये ज्यादा देने होंगे..

रेलवे में आए बदलाव में नॉन-एसी क्लास में 1 पैसा प्रति किलोमीटर बढ़ाया गया है वहीं एसी क्लास में 2 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ाये गये हैं. रेलवे के खर्चे और मेंटेनेंस को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

 तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार को IRCTC अकाउंट से लिंक कराना होगा....

तत्काल टिकट बुकिंग के लिए अब से यात्रियों को आधार से डिजिटल वेरिफिकेशन कराना जरूरी होगा.. बुकिंग विंडो खुलने से पहले 10 मिनट सिर्फ उन्हीं यात्रियों के लिए खुलेगी जिनका IRCTC अकाउंट आधार से वेरिफाइड होगा, जिसमें एजेंट, दलालों की एंट्री बंद होगी. जिससे जरूरतमंद और सही यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिल सकेगा.

 पैन कार्ड के नियम

सरकार ने पैन कार्ड नियमों में बदलाव किया है. 1 जुलाई 2025 से पैन कार्ड के लिए आवेदन देने के लिए आधार कार्ड होना जरुरी है, नहीं तो पैन कार्ड नहीं बनवा सकेंगे.

 UPI पेमेंट करते वक्त असली रिसीवर का नाम दिखेगा

NPCI ने नया नियम लागू किया है जिसमें UPI पेमेंट करते समय यूजर का असली रिसीवर बैंकिंग नाम ही दिखेगा.

गैस सिलेंडर के दाम कम हुए

19 किलो कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 58.50 रूपये तक सस्ता हुआ है, वहीं दिल्ली और मुंबई में भी इसके दाम कम हुए हैं.