मुख्यमंत्री डॉ. यादव प्रभावित बच्चों के स्वास्थ्य का हालचाल जानने पहुंचे नागपुर

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नागपुर में कफ सीरप से प्रभावित बच्चों का हालचाल लिया और उनके बेहतर इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित की।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव प्रभावित बच्चों के स्वास्थ्य का हालचाल जानने पहुंचे नागपुर
GOOGLE

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार 9 अक्टूबर को नागपुर के एम्स, जीएमसी और न्यू हेल्थ सिटी अस्पताल में छिंदवाड़ा और बैतूल जिले के किडनी संक्रमित बच्चों के स्वास्थ्य का हालचाल जाना।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि–

"प्रभावित बच्चों का अच्छे से अच्छा उपचार हो इसके लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। उन्होंने नागपुर के एम्स, शासकीय मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल और न्यू हेल्थ सिटी हॉस्पिटल पहुंचकर बच्चों के स्वास्थ्य को देखा तथा संबंधित चिकित्सकों से कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य के दृष्टिगत सर्वोत्तम उपचार सुनिश्चित किया जाए।"

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि–

"छिंदवाड़ा कलेक्टर और बैतूल द्वारा बच्चों के परिवारों को सहायता दी जा रही है। राज्य स्तर से भी बच्चों के उपचार और स्वास्थ्य लाभ की नियमित जानकारी ली जा रही है।"

तमिलनाडु सरकार से नहीं मिल रहा सहयोग

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि-

"बच्चों की मृत्यु के मामलों में यह पुष्टि हुई है कि तमिलनाडु में निर्मित एक कफ सीरप का उपयोग ही इसका कारण था। मामले में मध्य प्रदेश पुलिस ने दोषियों की गिरफ्तारी की है। हालांकि, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि तमिलनाडु सरकार से अपेक्षित सहयोग नहीं मिल रहा है।"

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि- "तमिलनाडु सरकार को नियमानुसार कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। अब तक की जांच में स्पष्ट हुआ है कि त्रुटि दवा के निर्माण स्तर पर हुई, जिससे यह दवा बच्चों को नुकसान पहुंचाने वाली साबित हुई।"

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कफ सीरप से प्रभावित बच्चों के माता-पिता से भी बात की। इस दौरान उनके साथ छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू, बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।