भोपाल की दुकानों में लगे 'स्वदेशी ही खरीदेंगे, स्वदेशी ही बेचेंगे' के पोस्टर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर भोपाल में स्वदेशी अभियान जोरो पर है. भोपाल किराना व्यापारी महासंघ ने 1000 से अधिक दुकानों पर "स्वदेशी ही खरीदेंगे, स्वदेशी ही बेचेंगे" के पोस्टर लगाकर इस अभियान की शुरुआत की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर भोपाल में स्वदेशी अभियान जोरो पर है. भोपाल किराना व्यापारी महासंघ ने 1000 से अधिक दुकानों पर "स्वदेशी ही खरीदेंगे, स्वदेशी ही बेचेंगे" के पोस्टर लगाकर इस अभियान की शुरुआत की. महासंघ के महामंत्री विवेक साहू ने बताया कि मध्य प्रदेश के धार जिले में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठानों पर स्वदेशी सामान बेचने और स्वदेशी अपनाने का आग्रह किया था.
स्वदेशी अभियान का उद्देश्य
- आत्मनिर्भर भारत- स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देकर देश को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास.
- स्थानीय उत्पादकों को समर्थन- स्वदेशी उत्पादों की बिक्री से स्थानीय उत्पादकों और कारीगरों को समर्थन मिलेगा.
- विदेशी वस्तुओं पर निर्भरता कम करना- स्वदेशी उत्पादों को अपनाकर विदेशी वस्तुओं पर निर्भरता कम करने का प्रयास.
भोपाल के हनुमानगंज गल्ला बाजार, मंगलवारा, और आजाद मार्केट जैसे प्रमुख व्यापारिक क्षेत्रों में अभियान की शुरुआत की गई है. स्थानीय व्यापार संघों और दुकानदारों ने मिलकर यह सुनिश्चित किया है कि प्रधानमंत्री का संदेश हर दुकान और हर ग्राहक तक पहुंचे. दुकानदारों का कहना है कि ये पहल न केवल आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा देती है, बल्कि देश की अर्थव्यवस्था को भी मजबूत करती है.