लेह में प्रदर्शन: भीड़ ने BJP ऑफिस में लगाई आग, पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग
लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर लेह में बुधवार यानि 24 सितंबर को हिंसक प्रदर्शन हुआ.

लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर लेह में बुधवार यानि 24 सितंबर को हिंसक प्रदर्शन हुआ. भीड़ ने पुलिस की गाड़ियों और बीजेपी ऑफिस में आग लगा दी. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक पूर्ण राज्य नहीं मिलेगा, तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा.
सोशल एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक ने हिंसा के बाद अनशन खत्म कर दिया है. वो 15 दिनों से अनशन पर थे. उन्होंने हिंसक प्रदर्शन पर दुख जताया और शांति की अपील की. सोनम वांगचुक ने कहा कि हिंसा हमारे लक्ष्य में रुकावट है.
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने वीडियो शेयर करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि भारत सरकार ईमानदारी और गंभीरता से ये आकलन करे कि 2019 के बाद से वास्तव में क्या बदला है?
प्रदर्शकारी छात्रों की मांगें
- लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा मिले
- 6वीं अनुसूची के तहत संवैधानिक सुरक्षा
- कारगिल और लेह अलग लोकसभा सीट हो
- सरकारी नौकरियों में स्थानीय लोगों की भर्ती हो
6 अक्टूबर को होगी बैठक
इन मांगों को लेकर अगली बैठक दिल्ली में 6 अक्टूबर को होगी. साल 2019 में अनुच्छेद 370 और 35A हटाते समय जम्मू-कश्मीर और लद्दाख दो केंद्र शासित प्रदेश बनाए गए थे. सरकार ने उस समय ही राज्य के हालात सामान्य होने पर पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने का भरोसा दिया था.