भोपाल में नॉनवेज बैन पर TMC सांसद महुआ मोइत्रा बोलीं: यही पागलपन है जो BJP को वोट देने पर मिलता है

मध्य प्रदेश में भोपाल समेत कई शहरों में नवरात्रि में मांस-मछली की दुकान बंद करने पर TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने सवाल उठाए हैं.

भोपाल में नॉनवेज बैन पर TMC सांसद महुआ मोइत्रा बोलीं: यही पागलपन है जो BJP को वोट देने पर मिलता है
google

मध्य प्रदेश में भोपाल समेत कई शहरों में नवरात्रि में मांस-मछली की दुकान बंद करने पर TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि कैसे पूरे बहु-धार्मिक शहर को मजबूर किया जा सकता है, क्यों कि कुछ लोग अपने पापों का प्रायश्चित करने के लिए कुछ समय के लिए शाकाहारी बनते हैं?

तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि 'कैसे पूरे बहु-धार्मिक शहर भोपाल को सिर्फ इसलिए मछली, मांस और अंडे छोड़ने पर मजबूर किया जा सकता है. क्योंकि कुछ लोग साल के बाकी दिनों में अपने पापों का प्रायश्चित करने के लिए कुछ समय के लिए शाकाहारी बनने का फैसला करते हैं? मध्य प्रदेश– यही पागलपन है जो आपको भाजपा को वोट देने पर मिलता है.

भोपाल में शारदीय नवरात्रि के अवसर पर प्रशासन ने नॉनवेज की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया है. नवरात्रि के दौरान मुर्गा, मांस और मछली जैसी नॉनवेज वस्तुओं की दुकानें पूरी तरह बंद रहेंगी. इसके अलावा इंदौर और मैहर जैसे अन्य जिलों में भी इसी तरह का प्रतिबंध लागू किया गया है.