भोपाल में नॉनवेज बैन पर TMC सांसद महुआ मोइत्रा बोलीं: यही पागलपन है जो BJP को वोट देने पर मिलता है
मध्य प्रदेश में भोपाल समेत कई शहरों में नवरात्रि में मांस-मछली की दुकान बंद करने पर TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने सवाल उठाए हैं.

मध्य प्रदेश में भोपाल समेत कई शहरों में नवरात्रि में मांस-मछली की दुकान बंद करने पर TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि कैसे पूरे बहु-धार्मिक शहर को मजबूर किया जा सकता है, क्यों कि कुछ लोग अपने पापों का प्रायश्चित करने के लिए कुछ समय के लिए शाकाहारी बनते हैं?
तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि 'कैसे पूरे बहु-धार्मिक शहर भोपाल को सिर्फ इसलिए मछली, मांस और अंडे छोड़ने पर मजबूर किया जा सकता है. क्योंकि कुछ लोग साल के बाकी दिनों में अपने पापों का प्रायश्चित करने के लिए कुछ समय के लिए शाकाहारी बनने का फैसला करते हैं? मध्य प्रदेश– यही पागलपन है जो आपको भाजपा को वोट देने पर मिलता है.
How can entire multi-faith city of Bhopal be forced to give up fish, meat & eggs simply because some people decide to turn vegetarian for finite period of time to balance out their sins for remainder of year? Madhya Pradesh- this is the lunacy you get when you vote BJP.
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) September 22, 2025
भोपाल में शारदीय नवरात्रि के अवसर पर प्रशासन ने नॉनवेज की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया है. नवरात्रि के दौरान मुर्गा, मांस और मछली जैसी नॉनवेज वस्तुओं की दुकानें पूरी तरह बंद रहेंगी. इसके अलावा इंदौर और मैहर जैसे अन्य जिलों में भी इसी तरह का प्रतिबंध लागू किया गया है.