भारत ने किया एशिया कप का अपमान? ICC लेगा एक्शन?

भारत ने एशिया कप 2025 जीत लिया लेकिन पाकिस्तान के PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इंकार कर दिया. ट्रॉफी को लेकर विवाद बढ़ा और अब फैसला नवंबर में होने वाली ICC बैठक में हो सकता है.

भारत ने किया एशिया कप का अपमान? ICC लेगा एक्शन?
GOOGLE

भारत ने एशिया कप में पाकिस्तान को हरा कर जीत अपने नाम कर ली. लेकिन ट्रॉफी अब भी भारत को नहीं मिली. इंडियन क्रिकेट टीम के मेंबर्स ट्रॉफी लेना चाहते थे लेकिन पाकिस्तान के हाथों नहीं. ये कप एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष मोहसिन नकवी दे रहे थे जो की PCB के अध्यक्ष और पाकिस्तान के गृह मंत्री भी है.

मैच खत्म होने के बाद जहां 5 मिनट के अंदर ट्रॉफी सेरेमनी हो जाती है तो वहीं इस बार इंडियन क्रिकेट टीम के प्लेयर्स 1 घंटे तक फील्ड में बैठे रहे लेकिन ट्रॉफी लेने नहीं गए. जिसके बाद मोहसिन नकवी एशिया कप की ट्रॉफी अपने साथ ले गए. अब ऐसे में सवाल है की क्या भारत को वो ट्रॉफी नहीं मिलेगी?

क्यों नहीं ली भारत ने ट्रॉफी?

अप्रैल में हुए पहलगाम अटैक के बाद से भारत का गुस्सा पाकिस्तान के खिलाफ कम नहीं हुआ है. मैच के शुरआत में भी भारत ने पाकिस्तान के प्लेयर्स से हाथ  नहीं मिलाया था. ऐसे में साफ था की फाइनल में कुछ न कुछ कंट्रोवर्सी तो जरूर होगी और हुई भी. मैच के बाद भारत ने पकिस्तान के  PCB के अध्यक्ष मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इंकार कर दिया. काफी देर तक मोहसिन नकवी स्टेज पर खड़े रहे लेकिन बाद में वो भी चले गए. इस बीच इंडियन प्लेयर्स उन्हें पूरी तरह से इग्नोर करते दिखे. इंडियन प्लेयर्स का कहना था की वो ट्रॉफी लेंगे बस मोहसिन नकवी के हाथ से नहीं लेकिन मोहसिन नकवी वहां से ट्रॉफी लेकर ही चले गए. 

भारत ने किया ट्रॉफी का अपमान?

भारत का ट्रॉफी न लेना क्या ट्रॉफी का अपमान है? अक्सर देखा जाता है की जब कोई प्लेयर या टीम ट्रॉफी लेने से इंकार कर दें तो उसे ट्रॉफी और टूर्नामेंट का अपमान माना जाता हैं. जिसके बाद आर्गेनाइजर एक्शन भी ले सकता है. लेकिन एशिया कप में इंडिया ने ट्रॉफी का अपमान नहीं किया बल्कि वो सिर्फ पाकिस्तान से गुस्सा थे और उनसे ट्रॉफी नहीं लेना चाहते थे.

ऐसे में अगर ICC एक्शन लेता भी है तो पहले वो भारत की बात भी जरूर सुनेगा और ऐसा भी हो सकता है की PCB इंडिया के खिलाफ शिकायत करें. तो ऐसे में भारत की थोड़ी मुश्किलें बढ़ सकती है. लेकिन ICC के रूल्स में ऐसा कोई नियम नहीं है. 

कब मिलेगी ट्रॉफी?

नवंबर में ICC की बैठक होने वाली है जिसमें BCCI अपना पक्ष रखेगा. इस बैठक में ICC प्रमुख और PCB के चेयरमेन भी शामिल होंगे. हो सकता है की इस बैठक में इस पर बात की जाए. जिसके बाद भारत को ट्रॉफी वापस कर दी जाए.