अटल पार्क के पास घर में चोरी, दो आरोपी गिरफ्तार

रीवा शहर के अमहिया थाना क्षेत्र में अटल पार्क के पास स्थित एक मकान से इनवर्टर बैटरी चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रात के समय घर का दरवाजा खोलकर अंदर घुसे चोर बैटरी चुराकर ले जाने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस ने सूचना मिलते ही घेराबंदी कर दोनों को धर दबोचा।

अटल पार्क के पास घर में चोरी, दो आरोपी गिरफ्तार

शहर के अमहिया थाना क्षेत्र अंतर्गत अटल पार्क के पास स्थित एक आवास में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने रात के अंधेरे में घर के दरवाजे को खोलकर भीतर घुसते हुए इनवर्टर की बैटरी चोरी कर ली थी।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी गई बैटरी सहित दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में पहला गौरव सिंह पटेल उर्फ प्रिंस, पिता नागेंद्र सिंह पटेल, उम्र 23 वर्ष, निवासी ग्राम बेला, पोस्ट छिबौरा, हाल निवासी ढेकहा है।

वहीं दूसरा आरोपी विजय सेन उर्फ बिज्जू, पिता स्व. पुरुषोत्तमदास सेन, उम्र 22 वर्ष है। जांच में सामने आया कि दोनों आरोपी पहले से भी आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और चोरी की वारदातों में लिप्त रहे हैं। चोरी के बाद बैटरी को ठिकाने लगाने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस ने सूचना के आधार पर घेराबंदी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों से चोरी गई बैटरी बरामद कर ली गई है। अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने बताया कि कि दोनों आरोपियों के खिलाफ चोरी की धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।