रोजगार मेले में 669 युवाओं को मिला रोजगार

रीवा में युवा संगम कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित रोजगार मेले में युवाओं को बेहतर रोजगार के अवसर मिले। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल के निर्देशन में टीआरएस कॉलेज में आयोजित इस मेले में कुल 1002 युवाओं ने पंजीयन कराया, जिसमें 12 कंपनियों ने भाग लिया।

रोजगार मेले में 669 युवाओं को मिला रोजगार

रीवा 20 अगस्त 2025. युवा संगम कार्यक्रम के तहत शिक्षण संस्थाओं में रोजगार मेलों का प्रतिमाह आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल के मार्गदर्शन में टीआरएस कॉलेज रीवा में रोजगार मेला आयोजित किया गया। मेले में 1002 आवेदकों ने पंजीयन कराया। मेले में शामिल 12 कंपनियों ने 669 युवाओं का चयन किया।

यह भी पढ़ें- रीवा: अक्टूबर में लगेगा विशाल रोजगार मेला- https://publicvani.com/rewa-swarozgar-review-commissioner-meeting-2025

उप संचालक रोजगार अनिल दुबे ने बताया कि रोजगार मेले में भारत फ्यूचर माइंड्स इनोवेशन प्रा. लि. गाजियाबाद ने 34, अलर्ट एसजीएस प्रा. लि. रायपुर छत्तीसगढ़ ने 50, आमधनी धूत ट्रांसमिशन औरांगाबाद ने 28, आमधनी प्रा. लि. (एमआरएफ टायर्स) गुजरात ने 29,  मिग्मा पैकट्रॉन प्रा. लि. इंदौर ने 34, भारतीय जीवन बीमा निगम रीवा ने 03, प्रभा बायोप्लांटस प्रा. लि. रीवा ने 100, प्रगतिशील एग्रोटेक प्रा. लि. रीवा ने 27, एचडीएफसी लाइफ इश्योरेन्स कंपनी लिमि. रीवा ने 80, प्रगतिशील बायोटेक प्रा. लि. रीवा ने 177, स्वतंत्र माइक्रोफिन प्रा. लि. भोपाल ने 24 तथा बजाज अलियाज प्रा. लि. रीवा ने 83 युवाओं का चयन किया। रोजगार मेले के सफल आयोजन में जिला रोजगार कार्यालय तथा टीआरएस कॉलेज के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।