रीवा में बीच बाजार आरक्षक से मारपीट, युवकों ने बोनट पर घसीटा, वीडियो वायरल
रीवा शहर के शिल्पी प्लाजा क्षेत्र में गुरुवार को एक मामूली वाहन टक्कर विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। कार सवार युवकों ने आरक्षक अतुल पांडेय से मारपीट की और उन्हें चलते वाहन के बोनट पर घसीटते हुए कुछ दूरी तक ले गए। घटना का वीडियो वायरल है। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया है और मामला सिविल लाइन थाने में पहुंच गया है।

रीवा। शहर के सबसे व्यस्त इलाकों शिल्पी प्लाजा के पास गुरुवार शाम उस समय हंगामा मच गया जब मामूली वाहन टक्कर के विवाद में कार सवार युवकों ने भरे बाजार में एक आरक्षक के साथ जमकर मारपीट कर दी।
यही नहीं, मारपीट के बाद आरोपी युवकों ने आरक्षक को कार के बोनट पर कुछ दूर तक घसीटते रहे। इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जानकारी के अनुसार, घटना सेमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत शाहपुर चौकी में पदस्थ आरक्षक अतुल पांडेय के साथ हुई। गुरुवार शाम आरक्षक पुलिस लाइन से शिल्पी प्लाजा होते हुए कंट्रोल रूम की ओर जा रहे थे।
तभी शिल्पी प्लाजा चौकी के समीप एक तेज रफ्तार कार दूसरी बाइक से टकराई और उसी दौरान कार चालक ने आरोप लगाते हुए कहा कि टक्कर आरक्षक की बाइक से हुई है। बिना कुछ सुने कार सवार युवक गाड़ी से उतरे और आरक्षक अतुल पांडेय से बहस करने लगे।आरक्षक पर गाड़ी में टक्कर मारने का आरोप लगाने लगे।
यह भी पढ़ें- चार पीढ़ियों से जिंदा है सुपारी पर देवशिल्प की परंपरा, लेकिन बाजार और मान्यता से दूर
इसको लेकर उनके बीच विवाद हुआ, जिस पर आरोपियों ने उनके साथ जमकर मारपीट की। और वहां से भागने लगे तभी आरक्षक में कूद कर गाड़ी को रोकने का प्रयास किया और गाड़ी के बोनट पर लटक गया आरोपियों ने आरक्षक को कुछ दूर तक तेज रफ्तार में बोनट पर लटकते हुए ले गए, घटना की सूचना मिलते ही अमहिया थाने से पुलिस मौके पर पहुंच गई।
यह भी पढ़ें- रीवा नगर निगम की बैठक में हंगामा! आवास घोटाले से लेकर टूटी सड़कों तक गूंजे सवाल
विवाद कर रहे युवकों को पकड़कर थाने ले आई. जिन्हें बाद में सिविल लाइन थाने पहुंचा दिया गया। आरक्षक का कहना था कि टक्कर उनकी बाइक से नहीं लगी थी, लेकिन आरोपी उन पर टक्कर मारने का आरोप लगाकर मारपीट कर रहे थे।