रीवा जोन में अपराधियों की धरपकड़ को लेकर चला कॉम्बिंग ऑपरेशन, 187 स्थाई वारंट सहित 479 गिरफ्तारी वारंट हुए तामील

रीवा जोन में पुलिस ने कानून-व्यवस्था सुधारने के लिए एक दिवसीय विशेष कॉम्बिंग गश्त अभियान चलाया। इस अभियान में 187 स्थाई वारंट और 479 गिरफ्तारी वारंट तामील किए गए। 401 निगरानी बदमाशों और 519 गुंडा तत्वों की चेकिंग की गई। पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में रातभर गश्त कर सुरक्षा बढ़ाई।

रीवा जोन में अपराधियों की धरपकड़ को लेकर चला कॉम्बिंग ऑपरेशन, 187 स्थाई वारंट सहित 479 गिरफ्तारी वारंट हुए तामील

रीवा। कानून-व्यवस्था को चाकचौबंद बनाने और बढ़ते अपराधों पर लगाम कसने के लिए रीवा जोन में पुलिस ने व्यापक स्तर पर एक दिवसीय कॉम्बिंग गश्त अभियान चलाया। रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, मऊगंज और मैहर जिलों में एक साथ चलाए गए इस विशेष ऑपरेशन में पुलिस ने अपराधियों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की।

पुलिस महानिरीक्षक  गौरव राजपूत के निर्देशन में इस अभियान की रणनीति तैयार की गई थी। अभियान के तहत क्षेत्रीय थानों को निर्देश दिए गए कि वे अपने-अपने इलाकों में सक्रिय अपराधियों, वारंटियों, निगरानीशुदा बदमाशों और गुण्डा तत्वों पर विशेष नजर रखें तथा नियमित पेट्रोलिंग को प्राथमिकता में शामिल करें।

बइस विशेष मुहिम के दौरान पुलिस ने कुल 187 स्थाई वारंट, 479 गिरफ्तारी वारंट तामील किए। इसके साथ ही 401 निगरानी बदमाशों और 519 गुंडा तत्वों की गहन चेकिंग की गई। अभियान के दौरान स्थानीय पुलिस थानों की टीमों ने अपने-अपने क्षेत्रों में संवेदनशील इलाकों की पहचान कर रात भर गश्त की। कई स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली गई और वाहनों की सघन जांच की गई।