पी.के. स्कूल में छात्रा के साथ शिक्षिका द्वारा की गई अमर्यादित टिप्पणी, अभिभावकों ने दर्ज कराई शिकायत
रीवा शहर के प्रतिष्ठित सी.एम. राइज पी.के. स्कूल में एक गंभीर घटना सामने आई है, जिसमें एक छात्रा के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाया गया है। पीड़िता की क्लास की छात्रा द्वारा लगातार परेशान किए जाने की शिकायत पर जब परिजन स्कूल पहुंचे, तो शिक्षिका ने पिता की बात अनसुनी करते हुए अपमानजनक टिप्पणी की कि "हमारे स्कूल की लड़कियां सिगरेट पीती हैं", और कहा कि वे अपनी बेटी का नाम कटवा लें।

रीवा। शहर के प्रतिष्ठित सीएम राइज पी.के. स्कूल में एक छात्रा के साथ बदसलूकी का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता के परिजनों ने स्कूल की एक शिक्षिका पर न केवल छात्रा की शिकायत को नजरअंदाज करने, बल्कि अभिभावकों के साथ भी अमर्यादित व्यवहार करने का आरोप लगाया है।
मामला बढ़ने के बाद परिजनों ने जिला शिक्षा अधिकारी से लेकर एसपी ऑफिस और संबंधित थाने तक शिकायत दर्ज कराई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पी.के. स्कूल में कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा को उसकी ही क्लास की एक अन्य छात्रा द्वारा लगातार परेशान किया जा रहा था।
जब पीड़िता ने यह बात अपने परिजनों को बताई, तो उसके पिता समाधान की उम्मीद लेकर स्कूल पहुंचे और संबंधित शिक्षिका से बात करने की कोशिश की।
लेकिन, पीड़िता के पिता का आरोप है कि शिक्षिका ने न केवल उनकी शिकायत को अनसुना किया, बल्कि बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए यह तक कह दिया, हमारे स्कूल की लड़कियां तो सिगरेट पीती हैं, आप यहां से अपनी बेटी का नाम कटवा लीजिए।
इस टिप्पणी से आहत पिता और शिक्षिका के बीच मौके पर तीखी बहस हो गई। स्कूल प्रशासन से जब इस मामले में सहयोग नहीं मिला, तो छात्रा के पिता ने न्याय की गुहार लगाते हुए एसपी कार्यालय सहित थाने में शिकायती पत्र सौंपा।
शिकायत में उन्होंने शिक्षिका के व्यवहार, स्कूल में छात्राओं के प्रति बरती जा रही लापरवाही और स्कूल प्रशासन की उदासीनता की विस्तृत जानकारी दी है वही पुलिस ने पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है।