MP NEWS : जबलपुर में रसगुल्ले चुराने पर हुई FIR, CCTV फुटेज से हुआ खुलासा
जबलपुर के सिहोरा में अनोखी चोरी का मामला सामने आया है,जहां 125 रुपये के रसगुल्ले और 2 गुटखा के पाउच चोरी होने की FIR दर्ज हुई है।

जबलपुर. जिले में अनोखी चोरी का मामला सामने आया है, जहां 125 रुपये के रसगुल्ले और 2 गुटखा के पाउच चोरी होने की FIR दर्ज हुई है। मामले को लेकर एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने थाना प्रभारी को निर्देशित किया है कि नए कानून के तहत 5 हजार रुपये से कम की चोरी को असंज्ञेय माना जाता है। पूरी जांच के बाद आगे कार्रवाई के निर्देश दिए है ।
रसगुल्ले चुराने पर हुई FIR
घटना जबलपुर के सिहोरा स्थित बेकरी शॉप की है। जहां एक युवक ने बेकरी की दुकान से एक किलो रसगुल्ला और दो गुटखे के पाउच चुरा लिए। बताया जा रहा है कि दुकानदार सो रहा था। पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हुई है। वहीं बाद में जब दुकानदार ने CCTV चेक किया तो वो CCTV फुटेज लेकर पुलिस के पास पहुंच गया। दुकानदार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।