नशा मुक्त समाज के लिए हर वर्ग की भागीदारी जरूरी: डीआईजी

रीवा जिले में 'नशे से दूरी है जरूरी' अभियान के अंतर्गत कई जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इंटीग्रिटी विद्यालय, मेडिकल कॉलेज, स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय सहित शहर के विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं, विद्यार्थियों और आमजन को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया गया।

नशा मुक्त समाज के लिए हर वर्ग की भागीदारी जरूरी: डीआईजी


रीवा। युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाने और समाज में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से बुधवार को इंटीग्रिटी विद्यालय में नशे से दूरी है जरूरी अभियान के अंतर्गत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर डीआईजी राजेश सिंह, सीएसपी राजीव पाठक, सीएसपी ऋतु उपाध्याय, एसडीओपी प्रतिभा शर्मा और उपनिरीक्षक गौरव मिश्रा मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम मे विद्यार्थियों के साथ संवाद सत्र आयोजित किया गया।

डीआईजी राजेश सिंह ने बच्चों से सीधा संवाद करते हुए नशे के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से बताया और उनसे अपील की कि वे स्वयं तो नशे से दूर रहें ही, साथ ही अपने परिवार, मित्र और समाज को भी इससे मुक्त करने में सहयोग करें। उन्होंने कहा नशा आज सिर्फ एक व्यक्ति नहीं, बल्कि पूरे परिवार और समाज को प्रभावित कर रहा है।

यदि हम आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित और समृद्ध बनाना चाहते हैं तो हमें अभी से सख्त कदम उठाने होंगे। हर वर्ग की भागीदारी और सहयोग से ही नशा मुक्त समाज का सपना साकार हो सकता है, कार्यक्रम में सीएसपी राजीव पाठक और सीएसपी प्रऋतु उपाध्याय ने भी विद्यार्थियों को नशे के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक दुष्परिणामों से अवगत कराया।

एसडीओपी प्रतिभा शर्मा ने विशेष रूप से छात्राओं को संबोधित करते हुए आत्मनिर्भरता और सकारात्मक जीवन शैली अपनाने का संदेश दिया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों और छात्रों ने भी अपने विचार साझा किए।

छात्र-छात्राओं ने पोस्टर और नारे प्रस्तुत कर नशा उन्मूलन के प्रति अपनी जागरूकता का परिचय दिया। कार्यक्रम के समापन पर सभी उपस्थित अधिकारियों ने विद्यार्थियों के साथ नशा न करने और समाज को जागरूक करने की शपथ ली।

मेडिकल कॉलेज में छात्रों को दी गई नशे से दूर रहने की सीख

मेडिकल कॉलेज में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शहर के वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने शिरकत कर छात्रों को नशा मुक्ति का संदेश दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. सुनील अग्रवाल ने की।

मुख्य अतिथियों के रूप में एएसपी आरती सिंह, सीएसपी ऋतु उपाध्याय और अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल रहे।  एएसपी आरती सिंह ने कहा कि नशा सिर्फ एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि पूरे परिवार और समाज का विनाश कर सकता है।

युवाओं को चाहिए कि वे अपने लक्ष्य पर केंद्रित रहें और ऐसी लतों से दूर रहें। वही नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रहें। उन्होंने कहा कि एक डॉक्टर का जीवन समाज की सेवा के लिए होता है और इसके लिए मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ रहना बेहद ज़रूरी है।

कार्यक्रम के अंत में छात्रों से संवाद किया गया, जिसमें उन्होंने अपने सवाल पूछे और अधिकारियों ने उन्हें विस्तार से उत्तर दिए। जागरूकता अभियान के अंतर्गत कॉलेज परिसर में नशा विरोधी पोस्टर और बैनर भी लगाए गए।

बसों में यात्रियों को दी गई जानकारी 

अभियान के तहत बुधवार को पब्लिक ट्रांसपोर्ट में भी आम लोगों को नशा मुक्ति की जानकारी दी है। बस, ऑटी, टैक्सी में पुलिस ने लोगों को नहीं के दुष्प्रभाव से अवगत कराया। सगरा थाना प्रभारी अंकिता मिश्रा ने कई बसों को रोककर उसमें यात्रा कर रहे लोगों को नशे से दूरी है जरूरी अभियान की जानकारी दी।

स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय में छात्रों ने ली शपथ

आयोजित किये जा रहे नशे से दूरी है ज़रूरी अभियान के तहत शासकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय निर्देश पर त्योंथर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 30 जुलाई तक चलने वाले इस अभियान का उद्देश्य किशोरों, युवाओं और अन्य नागरिकों को मादक पदार्थों के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना है।

शासन के उच्च शिक्षा विभाग के संयोजकत्व में आयोजित कार्यक्रम का संयोजन महाविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना (एन.एस.एस.) इकाई ने संयुक्त रूप से किया। प्रदेशव्यापी अभियान में उच्च शिक्षा विभाग के साथ-साथ सामाजिक न्याय, खेल एवं युवा कल्याण, तथा स्वास्थ्य विभाग सहित कई अन्य शासकीय विभाग, स्वयंसेवी एवं धार्मिक संस्थाएं भी सक्रिय सहभागिता कर रही हैं।

महाविद्यालय के प्राचार्य ने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि शिक्षा का वास्तविक उद्देश्य केवल डिग्री देना नहीं, बल्कि एक चरित्रवान और विवेकशील नागरिक का निर्माण करना है। कार्यक्रम में प्राध्यापकों ने अपने विचार व्यक्त किये।

अभियान के तहत अधिकारियों ने निकाली साइकिल रैली, युवाओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

नशे के खिलाफ जनजागरूकता फैलाने के उद्देश्य से गुरुवार सुबह रीवा में नशे से दूरी है जरूरी अभियान के तहत एक भव्य साइकिल रैली का आयोजन किया गया। रैली की अगुवाई संभागायुक्त बी.एस. जामोद, डीआईजी राजेश सिंह चंदेल, पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह और नगर निगम कमिश्नर सहित जिले के तमाम आला अधिकारियों ने की। इस पहल में शहर के सैकड़ों युवाओं, स्कूली बच्चों, सामाजिक संगठनों और नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

सुबह 7 बजे कॉलेज चौराहा स्थित विवेकानंद पार्क से शुरू हुई यह साइकिल रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुज़री और पुलिस कंट्रोल रूम में रैली का समापन हुआ रैली के दौरान प्रतिभागियों ने नशे के दुष्परिणामों के बारे में जागरूकता फैलाने वाले स्लोगन और पोस्टर थाम रखे थे। नशे से नाता तोड़ो, जीवन से नाता जोड़ो", स्वस्थ जीवन ही असली सुख जैसे नारों से शहर की सड़कों पर एक सकारात्मक संदेश गूंजता रहा।

रैली के समापन पर कमिश्नर बी.एस. जामोद ने कहा, नशा केवल व्यक्ति नहीं, पूरे परिवार और समाज को प्रभावित करता है। हमें अपनी आने वाली पीढ़ी को एक नशामुक्त, स्वस्थ और जागरूक वातावरण देना होगा। यह रैली उसी दिशा में एक सार्थक कदम है।