रीवा में मॉडिफाइड गाड़ियों पर कार्रवाई लगातार जारी
कलेक्टर के आदेश पर परिवहन विभाग ने दूसरे दिन भी कार्रवाई करते हुए तीन अवैध मॉडिफाइड वाहन पकड़े। 24 घंटे में कुल 7 गाड़ियों पर कार्रवाई हुई.
रीवा में कलेक्टर के निर्देश के बाद अवैध तरीके से चल रहे मॉडिफाइड गाड़ियों पर लगातार कार्रवाई जारी है। परिवहन विभाग की टीम ने बुधवार को भी शहर के कई इलाकों में सर्च अभियान चलाया और तीन मॉडिफाइड गाड़ियां जब्त की।
टीम ने सिरमौर चौराहा, TRS कॉलेज चौराहा और स्टेडियम रोड के पास सड़क किनारे दुकान बनाकर खड़े किए गए वाहनों को पकड़कर परिवहन कार्यालय ले जाकर खड़ा करा दिया। इनमें एक ई-रिक्शा और दो अन्य मॉडिफाइड गाड़ियां बाकि थीं, जिनका इस्तेमाल सामान बेचने के लिए किया जा रहा था।

अधिकारियों के मुताबिक, इन गाड़ियों में किए गए गैरकानूनी मॉडिफिकेशन पर चालानी कार्रवाई भी की गई है।
परिवहन विभाग का कहना है कि कलेक्टर के आदेश के बाद शहर में अवैध मॉडिफाइड गाड़ियों और सड़क किनारे अतिक्रमण के खिलाफ अभियान लगातार चलेगा। पिछले 24 घंटों में 7 वाहनों पर कार्रवाई की जा चुकी है और आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।
Saba Rasool 
