रीवा के JP फैक्ट्री एरिया से अवैध तरीके से पत्थरों का उत्खनन कर उसे नगर निगम की एक बिना नंबर प्लेट की गाड़ी से विनोद सिंह तक पहुँचाया जा रहा है। इस पूरे मामले में बल्लू शुक्ल का नाम सामने आया है, जो इस अवैध काम को अंजाम दे रहा है।
हाल ही में अवैध परिवहन करते हुए लोगों को स्थानियों ने रंगे हाथों पकड़ लिया और जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है वीडियो में साफ दिख रहा है की पत्थरों से भरे ट्रक पर "नगर निगम" लिखा हुआ है, और परिवहन से नंबर भी गायब है.
स्थानियों का कहना है की यह अवैध काम एक पूर्व विधायक के इशारों पर संचालित हो रहा है।