भोपाल में रिटायर्ड IPS अधिकारी को जान से मारने और रेप की धमकी, FIR दर्ज नहीं
भोपाल के वैशाली नगर में रहने वाले 85 वर्षीय रिटायर्ड IPS अधिकारी हरिशंकर सोनी और उनकी बहुओं को पड़ोसी ने रेप करने की धमकी दी.
भोपाल के वैशाली नगर कोटरा इलाके के रिटायर IPS अधिकारी हरिशंकर सोनी (उम्र 85) और उनकी बहुओं को जान से मारने और रेप की धमकी दी गई है. ये धमकी उनके पड़ोसी ने दी है. जब इस मामले पर IPS अधिकारी ने कमला नगर पुलिस थाने में कम्प्लेन की तो उन्होंने FIR दर्ज करने से मना कर दिया.
क्या है पूरा मामला?
हरिशंकर सोनी अपने घर में पेंट का काम करवा रहे थे. इतने में उनके पड़ोसी और PHE विभाग से रिटायर अधीक्षण यंत्री आर.बी. राय ने इस पर आपत्ति जताई और धमकी देते हुए कहा की "अगर पुताई करवाई तो कहीं का नहीं छोड़ूंगा."
जिसके बाद सोनी ने इस बात की सूचना थाना कमला नगर में पदस्थ SHO को दी. अगले दिन जब मजदूर काम करने पहुंचे तो राय और उनका बेटे मौके पर पहुंचे और सोनी परिवार के बारें में अश्लीलता से गाली-गलौज करने लगे. उन्होंने सोनी की बेटी और बहु के बारें में भी अपशब्द कहे और रेप करने की भी धमकी दी. इतना ही नहीं आर.बी. राय के बेटे ने सोनी की बहु से मारपीट भी की.

इससे भी जब गीतेश का पेट नहीं भरा तो उसने पीड़िता का गला दबोचा, जांघ पर लात मारी और अश्लील गालियां देते हुए कहा —
"तुझे पूरी वैशाली में नंगा घुमाऊंगा, तेरी बेटी और तेरा भी रेप करूंगा."
यह पूरी घटना कमला नगर थाने के सब इंस्पेक्टर राजावत और एक आरक्षक के सामने हुई, जिसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी सामने आई है.
ये भी पढ़े: एशिया कप हीरो अभिषेक शर्मा का X अकाउंट सस्पेंड, पाक फैंस ने करवाई रिपोर्ट

