अनाज की बोरी लेकर शिवराज के बंगले पहुंचे जीतू पटवारी
PCC CHIF जीतू पटवारी किसानों की समस्याओं को लेकर सीधे केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बंगले पहुंच गए। किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य न मिलने के मुद्दे पर यह प्रदर्शन किया गया।

भोपाल: राजधानी भोपाल में बुधवार को एक अनोखा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला, जब मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी किसानों की समस्याओं को लेकर सीधे केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बंगले पहुंच गए। किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य न मिलने के मुद्दे पर यह प्रदर्शन किया गया।पटवारी पैदल यात्रा करते हुए वे शिवराज सिंह के बंगले पहुंचे। और कंधे पर अनाज की बोरी उठाई और किसानों के साथ पैदल ही मंत्री निवास की ओर रवाना हुए।
रास्ते में पुलिस द्वारा उन्हें कई बार रोका गया, लेकिन उन्होंने किसानों के साथ अपना सफर जारी रखा।बंगले के बाहर पहुंचकर किसानों ने फसल का दाम न मिलने पर नाराजगी जताई और वहीं अनाज फेंककर विरोध प्रदर्शन किया । इस दौरान माहौल तनावपूर्ण हो गया और प्रदर्शन के चलते जमकर हंगामा हुआ।
स्थिति को देखते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं बाहर आए और प्रदर्शन कर रहे किसानों व जीतू पटवारी से संवाद किया।इसके बाद शिवराज सिंह चौहान, जीतू पटवारी और किसानों से बातचीत करने के लिए उन्हें बंगले के अंदर लेकर गए।