मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार, 6 बाइक और एक स्कूटी बरामद

सतना सिटी कोतवाली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने मोटरसाइकिल गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. साथ ही बदमाशों के पास से छह बाइक और एक स्कूटी भी बरामद की है.

मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार, 6 बाइक और एक स्कूटी बरामद

सतना सिटी कोतवाली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने मोटरसाइकिल गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. साथ ही बदमाशों के पास से छह बाइक और एक स्कूटी भी बरामद की है.. जिनकी कुल कीमत लगभग 4 लाख 40 हजार रुपये के आसपास आंकी जा रही है.

टीआई रावेंद्र द्विवेदी ने बताया कि बीते 5 अक्टूबर को अमित कुमार पचौरी की मोटरसाइकिल सब्जी मंडी भुजवा टोला से चोरी हो गई थी. फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 735/25 धारा 303(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की.

CCTV की मदद से आरोपी तक पहुंची पुलिस

सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी राजपाल रजक (24), निवासी कांटी थाना आमानगंज जिला पन्ना हाल मुकाम मुख्तियारगंज सतना को चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपी ने अपने साथी मोहित विश्वकर्मा (21), निवासी आजाद चौक सब्जी मंडी सतना का नाम बताया. दोनों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि उन्होंने चोरी की मोटरसाइकिलें भोलू बसोर निवासी नारायण तालाब, हवाई पट्टी क्षेत्र के बसोर बस्ती में बेच दी थीं. पुलिस ने दबिश देकर भोलू बसोर के ठिकाने से छह बाइक और एक स्कूटी बरामद की, जबकि भोलू बसोर एक मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया. दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है, जबकि फरार आरोपी की तलाश जारी है.