पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन मूड में ICC, जानिए क्या है वजह?
T20 Asia Cup में 17 सिंतबर को खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने UAE को 41 रनों से हरा दिया था. लेकिन पाकिस्तान और UAE के खिलाफ खेले गए मुकाबले की असली चर्चा मैच से पहले का हंगामा रहा
T20 Asia Cup में 17 सिंतबर को खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने UAE को 41 रनों से हरा दिया था. लेकिन पाकिस्तान और UAE के खिलाफ खेले गए मुकाबले की असली चर्चा मैच से पहले का हंगामा रहा. पाकिस्तान टीम तय समय पर होटल से नहीं निकली. और मांग करती रही कि मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को तुरंत हटा दिया जाए. लेकिन ICC ने टीम की इस मांग को सिरे से नकार दिया. काफी देर तक मामले को लेकर खींचतान चलती रही. अखिरकार पाक खिलाड़ी मैदान पर उतरे. अब आईसीसी इस पूरे मामले में पाकिस्तान पर एक्शन लेने की तैयारी में है.
BIG BREAKING: The ICC CEO has written to PCB, asking how and why was their meeting with Andy Pycroft recorded and used as a video even though it was the restricted PMOA (Players and Match Officials Area)
— Vikrant Gupta (@vikrantgupta73) September 18, 2025
It’s learnt PCB had put the condition of their media manager accompanying…
वजह सिर्फ रेफरी वाला विवाद नहीं है, बल्कि कई और नियमों का उल्लंघन हुआ है. ICC के सीइओ संजोग गुप्ता ने पीसीबी को लेटर लिख जवाब मांगा है. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक टॉस से पहले मीटिंग में पाकिस्तान ने अपने मीडिया मैनेजर नईम गिलानी को भी भेज दिया. जबकि ICC के नियमों के मुताबिक मीडिया मैनेजर इस मीटिंग का हिस्सा नहीं बन सकते. PCB ने जिद की थी कि गिलानी मौजूद रहेंगे.
खबर यहां तक है कि गिलानी मोबाइल फोन लेकर प्लेयर्स और मैच ऑफिशियल वाले एरिया (PMOA) में घुसना चाहते थे. लेकिन, ICC के भष्ट्राचार निरोधक अधिकारी ने उन्हे रोक दिया. इसके बाद PCB ने धमकी दी खि अगन मैनेजर को रोका गया तो टीम मैच ही नहीं खेलेगी. इतना ही नहीं पाकिस्तान ने बातचीत को कैमरे में रिकोर्ड करने पर जोर डाला. हालांकि उसमें ऑडियो नहीं था. ये भी साफ तौर पर नियमों का उल्लंघन था.
ICC ने अब सीधे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर लताड़ लगाई है. आईसीसी के सीईओ संजोग गुप्ता ने पीसीबी को पत्र लिखकर कहा है कि बोर्ड मैच वाले दिन PMOA के नियमों का बार-बार उल्लंघन करने का दोषी है. इस बारे में पीसीबी को ईमेल भी भेज दिया गया है. कई चेतावनियों के बावजूद पाकिस्तान ने अपनी जिद जारी रखी और गिलानी को टॉस से पहले की अहम मीटिंग में घुसा दिया. उस बैठक में रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट, पाकिस्तान के हेड कोच माइक हेसन और कप्तान सलमान अली आगा मौजूद थे. पीसीबी ने न सिर्फ गिलानी को अंदर बैठाया बल्कि बातचीत को कैमरे में फिल्माने तक की इजाजत दी.
लेकिन मामला इसके बाद और तुल पकड़ लिया. पीसीबी ने अपनी प्रेस रिलीज में यह दावा कर दिया कि पायक्रॉफ्ट ने माफी मांगी, जबकि मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक हकिकत सिर्फ इतनी थी कि उन्होंने गलतफहमी पर खेद जताया था. कुल मिलाकर UAE के खिलाफ मैदान पर पाकिस्तान भले जीत गया हो, लेकिन बैकस्टेज उसकी हरकतों ने आईसीसी को नाराज कर दिया है. अब देखना ये होगा कि पाकिस्तान पर कितनी सख्ती होती है.
shivendra 
