मुख्यमंत्री ने पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज मुख्यमंत्री निवास, भोपाल में छोटे बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर प्रदेश के 18 चयनित जिलों में “पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान” का विधिवत शुभारंभ किया।

भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज मुख्यमंत्री निवास, भोपाल में छोटे बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर प्रदेश के 18 चयनित जिलों में “पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान” का विधिवत शुभारंभ किया।
अभियान के तहत इन जिलों में 39.50 लाख से अधिक बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। इस कार्य में लगभग 24 हजार पोलियो बूथों के माध्यम से 64 हजार से अधिक वैक्सीनेटर सक्रिय रूप से भाग लेंगे, ताकि प्रदेश के प्रत्येक बच्चे को पोलियो से सुरक्षा कवच मिल सके।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बच्चों को पोलियो की खुराक न सिर्फ पोलियो बूथों पर दी जाएगी, बल्कि स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर भी दवा पिलाने का कार्य करेंगे। इस अभियान में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आशा कार्यकर्ताओं की भी महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी, जो गांव-गांव और मोहल्लों तक पहुंचकर अभियान को सफल बनाएंगी।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पहले भी कई अवसरों पर यह बात दोहरा चुके हैं कि प्रदेश को पोलियो मुक्त बनाए रखना हम सभी की साझा जिम्मेदारी है। उन्होंने प्रदेश के समस्त माता-पिताओं से अपील की है कि कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित न रह जाए। सभी अपने बच्चों को समय पर दवा जरूर पिलाएं, ताकि उनका भविष्य सुरक्षित और स्वस्थ बन सके।