Rohit Sharma ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास
रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल से संन्यास का ऐलान किया। रोहित ने इंस्टा स्टोरी पर अपनी टेस्ट कैप की तस्वीर साझा की और कैप्शन में लिखा- मैं आप सभी साथियों को बताना चाहता हूं कि मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं।

Rohit Sharma Retirement. स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल से संन्यास का ऐलान किया। रोहित ने इंस्टा स्टोरी पर अपनी टेस्ट कैप की तस्वीर साझा की और कैप्शन में लिखा- मैं आप सभी साथियों को बताना चाहता हूं कि मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं।
रोहित ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर दी जानकारी
टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक रोहित शर्मा के लिए हालिया फॉर्म चिंता का विषय था। शायद इसी के चलते बल्लेबाज ने भारतीय क्रिकेट टीम के अगले महीने 20 जून से शुरू होने वाले इंग्लैंड दौरे से पहले बुधवार को इसकी घोषणा की। इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। यह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र में भारत के अभियान की शुरुआत भी होगी।
रोहित शर्मा का ऐसा रहा टेस्ट करियर
रोहित शर्मा ने सचिन तेंदुलकर के विदाई टेस्ट में साल 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता में डेब्यू किया था। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में दिसंबर 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा ने मेलबर्न में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था। इस दिग्गज ने 12 साल लंबे टेस्ट करियर में 67 मैच खेलकर 40.57 की औसत से 4301 रन बनाए। रोहित शर्मा का टेस्ट में सबसे बड़ा स्कोर 212 रन का रहा। उनके नाम इस फॉर्मेट में 12 शतक और 18 अर्धशतक रहे।
रोहित शर्मा के नाम टेस्ट करियर में सिर्फ एक दोहरा शतक है जो 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची में आया था। रोहित शर्मा ने टेस्ट करियर की शुरुआत 177 रन की धमाकेदार पारी के साथ की थी। उन्होंने कुल 473 चौके मारे जबकि 88 छक्के जमाए। साल 2021 में रोहित शर्मा ने टेस्ट की कप्तानी संभाली थी। 24 मैच में भारत को 12 जीत मिली, 9 मुकाबला हारा और 3 ड्रॉ किया।