26 दिसम्बर को मेगा ब्लॉक: एक फेरा के लिए कटनी में टर्मिनेट होगी इंटरसिटी
रीवा | रीवा से जबलपुर के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस 26 दिसम्बर को जबलपुर के बजाय कटनी में टर्मिनेट की जाएगी। यह निर्णय जबलपुर मण्डल के कटनी-जबलपुर रेलखण्ड पर स्थित निवार एवं हिरन नदी के पुल पर 26 दिसम्बर को लगभग 6 घंटे का अप एवं डाउन रेल ट्रैक का मेगा ब्लॉक करने का निर्णय लिया गया है। इस ब्लॉक के चलते अनेक गाड़ियों को जहां परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है वहीं कई गाड़ियों को कटनी में ही रद्द किया जाएगा। जिसमें रीवा से नियमित चलने वाली जबलपुर-रीवा इंटरसिटी टेन क्रमांक 02290-02289 भी शामिल है।
धन वापसी के लिए अतिरिक्त काउंटर
प्रोटोकॉल के चलते पूर्व में कराए गए आॅनलाइन आरक्षण से जहां लोगों के खाते में पैसे लौटाए जा रहे हैं, वहीं पूर्व में कराई गई आरक्षित टिकट पर यदि कोई यात्री कटनी तक का सफर करता है तो ऐसी सूरत में यात्रियों की धन वापसी के लिए पश्चिम-मध्य रेलवे द्वारा कटनी एवं कटनी साउथ में विशेष टिकट काउंटर रिफंड के लिए खोल दिए गए हैं। इतना ही नहीं रीवा, सतना, मैहर में लगातार उद्घोषणा के माध्यम से यात्रियों को गाड़ी के एक फेरा के लिए कटनी तक चलाए जाने के संबंध में लगातार जानकारी दी जा रही है। यदि यात्री रीवा-इंटरसिटी से सफर करते हैं तो उन्हें कटनी तथा कटनी साउथ में यात्रियों की धन वापसी के लिए बुकिंग कार्यालय में अतिरिक्त खिड़की की व्यवस्था दी गई है।
 
                     Admin
                                    Admin                                
 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                
 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
         
         
         
         
         
         
         
         
        